SSC Result OUT: एसएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12631066

SSC Result OUT: एसएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

SSC CPO 2024 PET: इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आयोग का लक्ष्य इस साल 4187 पदों को भरना है.

SSC Result OUT: एसएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

SSC CPO, Govt Jobs: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और CAPFs परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. PET/PST परीक्षाएं 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की गई थीं.

पिछले साल 2 सितंबर को पेपर 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद, आयोग ने PET/PST राउंड के लिए 83,614 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया था. कुल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स में से 37,763 PET/PST राउंड में अनुपस्थित रहे और चार को अनफिट घोषित किया गया. इस राउंड में 21,661 उम्मीदवार पास नहीं हो पाए. जबकि 59 उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए गए हैं. कुल 24,190 कैंडिडेट्स ने फिजिकल टेस्ट राउंड पास किया है, जिसमें 1,954 महिलाएं और 22,236 पुरुष शामिल हैं. इन उम्मीदवारों को अब पेपर 2 परीक्षा देनी होगी.

एसएससी सीपीओ परिणाम 2024: चेक करने के स्टेप

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज से SSC CPO PET/PST परिणाम 2024 के लिए SI और CAPF लिंक का चयन करें.

स्टेप 3: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. उम्मीदवार नई पीडीएफ फाइल पर उपलब्ध परिणाम की समीक्षा कर सकते हैं.

स्टेप 4: एसएससी सीपीओ परिणाम 2024 पेज को डाउनलोड करने के बाद उसकी एक फिजिकल कॉपी अपने पास रखें, ताकि बाद में आपको इसकी आवश्यकता पड़ने पर आप इसका उपयोग कर सकें.

SSC CPO 2024 PET/PST Result Direct Link — Male Candidates

SSC CPO 2024 PET/PST Result Direct Link — Female Candidates

एसएससी सीपीओ भर्ती 2024: आगे क्या?

पीईटी/पीएसटी पास करने वालों को अब एसएससी सीपीओ पेपर 2 देना होगा, जो 8 मार्च को होने वाला है. इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा और समझ से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. एडमिट कार्ड समय पर जारी किए जाएंगे. आयोग ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने को कहा है.

IIT से की पढ़ाई, फिर जॉइन की इंडियन आर्मी, अब मिला यूएन अवार्ड; कौन हैं ये महिला मेजर

इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आयोग का लक्ष्य इस साल 4187 पदों को भरना है, जिनमें से 125 पुरुष दिल्ली पुलिस एसआई उम्मीदवारों के लिए, 61 महिला उम्मीदवारों के लिए और 4001 सीएपीएफ एसआई उम्मीदवारों के लिए हैं.

कोई IIT तो कोई डीयू और ऑक्सफोर्ड से; दिल्ली चुनाव 2025 में कितने पढ़े लिखे महारथी मैदान में?

TAGS

Trending news