JEE Main Admit Card 2025: एनटीए ने जेईई मेन सेशन- 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
JEE Main Session-1 Admit Card Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होना है. जबकि, पेपर-I के लिए और 30 जनवरी 2025 को पेपर-II के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर "JEE Main Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करें.
अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
एग्जाम डेट्स और शेड्यूल
जेईई मेन सत्र-1 की परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी.
पेपर-I (BE/B.Tech):
पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक.
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.
पेपर-II (B.Arch/B.Planning):
एकल शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक.
सिटी स्लिप और एग्जाम सेंटर्स डिटेल्स
परीक्षा से पहले एनटीए ने सिटी स्लिप जारी की थी, जिससे उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र का स्थान पता चल सके. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर के उम्मीदवार एग्जम सेंटर जाने की योजना बना सकते हैं.
महाकुंभ 2025 और परीक्षार्थियों की समस्याएं
प्रयागराज में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान के कारण "नो व्हीकल जोन" लागू रहेगा. इसके चलते कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में संभावित समस्याओं के समाधान के लिए एनटीए से मदद मांगी है. हालांकि, इस विषय पर अभी तक एनटीए की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जेईई मेन परीक्षा का महत्व
जेईई मेन भारत की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार IITs, NITs और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिले के लिए पात्रता प्राप्त करते हैं.
परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होती है:
पेपर 1: B.E./B.Tech के लिए.
पेपर 2: B.Arch और B.Planning के लिए.
ध्यान रखें ये बातें
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें.
प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड आई कार्ड जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि ले जाना मेंडेटरी है.
इसके अलावा परीक्षा नियमावली को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे फॉलो करें.