CLAT 2025 Date Announced: सिलेबस, एप्लिकेशन और काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.
Trending Photos
Common Law Admission Test: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) रविवार 1 दिसंबर, 2024 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2025 आयोजित करेगा. एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
कंसोर्टियम के एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "26 अप्रैल, 2024 को आयोजित अपनी बैठकों में कार्यकारी समिति और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ('कंसोर्टियम') की गवर्निंग बॉडी ने फैसला किया कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 रविवार, 1 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. सिलेबस, एप्लिकेशन और काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे, जिसकी डिटेल कंसोर्टियम की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी.
Pattern of Undergraduate CLAT question paper 2024
अंडरग्रेजुएट क्वेश्चन पेपर मैक्सिमम 120 नंबर के लिए आयोजित किया गया था. CLAT 2024 की अवधि दो घंटे की थी. एक-एक नंबर के कुल 120 मल्टिपल चॉइस के सवाल थे. हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग थी.
पेपर में जनरल नॉलेज, लीगल रीजनंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक समेत अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स जैसे सेक्शन्स से सवाल थे. पेपर में लगभग 20 फीसदी सवाल इंग्लिश लेंगुएज और लॉजिकल रीजनिंग से थे. लगभग 25 फीसदी सवाल करंट अफेयर्स और लीगल रीजनिंग से थे. क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से करीब 10 फीसदी सवाल थे.
Postgraduate CLAT question paper 2024
CLAT PG पेपर मैक्सिमम 120 नंबर के लिए आयोजित किया गया था. परीक्षा की अवधि 2 घंटे थी. एक-एक नंबर के लिए लगभग 120 एमसीक्यू पूछे गए थे. हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग थी. पोस्ट ग्रेजुएट CLAT एग्जाम के सिलेबस में संवैधानिक कानून, लॉ के दूसरे एरिया जैसे न्यायशास्त्र, प्रशासनिक कानून, अनुबंध का कानून, टॉर्ट्स, फैमिली लॉ, क्रिमिनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, इंटरनेशनल लॉ कानून, टेक्स लॉ, पर्यावरण कानून, लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ शामिल थे.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2024/notifications/PressRelease-CLAT... है.