Bihar Board Results: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कब कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम जारी करेगा. इस खबर में जानें पूरी डिटेल.
Trending Photos
Bihar Board Results 2025 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही क्लास 10 (Bihar Board Class 10th Result) और 12 (Bihar Board Class 12th Result) के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर सकता है.. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, बोर्ड क्लास 12 के नतीजे मार्च में जारी करेगा. वहीं, 10वीं के रिजल्ट अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच हुई थी. वहीं, क्लास 10 के एग्जाम 17 फरवरी के 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जा रही है. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें करीब 8 लाख लड़कियां और 7 लाख लड़के रहे. वहीं, कक्षा 12 में 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
Intermediate Admit Card: वेबसाइट नहीं कर रही काम? स्टूडेंट्स वॉट्सऐप से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के नतीजे बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपके बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. नया पेज खुलने पर आपको अपनी क्लास और फिर रोल नंबर लिखकर आगे बढ़ना होगा. ऐसा करते ही आपकी रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगी. आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें. हालांकि, अब तक कोई डेट सामने नहीं आई हैं. इसलिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर कुछ-कुछ समय पर चेक करते रहें.
बता दें, पिछले साल यानी 2024 में बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट 23 मार्च को जारी किए थे, जिसमें 87.21% बच्चे पास रहे थे. वहीं, 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 82.91% स्टूडेंट्स पास हुए थे.