The Memory League World Championship: देश के बेटे विश्वा राजकुमार ने 20 साल की उम्र में दुनिया में झंडा गाड़ दिया है. केवल 13.5 सेकेंड में ही विश्न चैंपियन बन गया.
Trending Photos
Vishvaa Rajakumar: भारत के लाल विश्वा राजकुमार ने इतिहास रच दिया है. 20 साल के विश्वा राजकुमार ने फरवरी की शुरुआत में मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती, जो एक ऑनलाइन प्रतियोगिता थी. इसमें विश्वा राजकुमार ने 80 रेंडम नंबर को सिर्फ 13.5 सेकेंड याद कर लिया.
13.5 सेकेंड यानी कि इतना कम समय जिसे हम और आप तो उन नंबर को सिर्फ पढ़ने के लिए ही लगा सकते हैं. इतने कम सेकेंड में तो लोग अपने पैर के जूते भी नहीं बांध सकते हैं, जितने में विश्वा राजकुमार ने दुनिया में देश का परचम लहरा दिया है. हालांकि, ये सवाल भी उठता है कि इतना कठिन चैलेंज कैसे संभव हुआ.
इस सवाल का एक न्यूरोसाइंटिस्ट एलेनोर मैगुइरे ने दिया. हालांकि, मैगुइरे का जनवरी में निधन हो गया था. स्टडी में उन्होंने पाया कि राजकुमार जैसे मेंटल गेम के एथलीटों प्राचीन रोमन लोकी की विधि का इस्तेमाल करके इन संख्याओं को याद करते हैं. यह एक याद करने की टेक्निक है, जो मेमोरी पैलेस के रूप में भी जाना जाता है.
मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप की कैसी की तैयारी?
वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत मे विश्वा राजकुमार ने अपने मेमोरी को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए. विश्वा राजकुमार ने मेमोरी लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप की अपनी तैयारी को लेकर बताया कि हाइड्रेशन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आपके दिमाग की मदद करता है. जब आप किसी चीजों को याद करते हैं तो आप आम तौर पर उसे बोलकर याद करते हैं और पानी पीने से गला साफ होता है. अगर आप पानी कम पीते हैं, तो आपको तेज-तेज बोलने में दिक्कत होगी. इसलिए साफ और तेज पढ़ने के लिए पानी पीना काफी जरूरी है.
मेमोरी पैलेस कैसा दिखता है?
विश्वा से पूछा गया कि आपका मेमोरी पैलेस कैसा दिखता है? इस पर विश्वा ने बताया कि मान लीजिए मेरा पहला स्थान मेरा कमरा है, फिर किचन. इसके बाद मेरा हॉल, बरामदा और फिर बाथरूम. ऐसे में इन सभी शब्दों को पेयर में बांट लूंगा. उनसे फिर एक कहानी बनाउंगा और उन्हें एक स्थान पर रखता हूं. फिर ऐसे ही आगे पेयर कर करके कहानी बनाता हूं. ये तरीका आपके मेमोरी पैलेस को याद रखने में मदद करेगा.
आगे विश्वा से पूछा गया कि आपके मेमोरी प्लेस में कितने शब्द हैं? इसपर जवाब में उन्होंने कहा कि मैं हर दो शब्दों से एक कहानी बनाता हूं. मान लीजिए 50 कहानियों का एक सेट होगा, लेकिन मुझे याद नहीं है कि कौन सी कहानी पहले आई थी कौन सी दूसरे स्थान पर. यही एक समस्या होगी. ऐसे में मैं मेमोरी पैलेस का उपयोग करता हूं तो मैं याद रख सकता हूं कि कौन सी कहानी पहले आई थी और कौन सी दूसरे स्थान पर. इस तरह मैं सभी 50 कहानियों को याद रख सकता हूं.
मेमोरी लीग विश्व चैम्पियनशिप में चुनौतियों के बारे में बात करते हुए विश्वा ने कहा कि वे आपको 80 रैडम नंबर देते हैं. इनको स्क्रीन पर दिखाते हैं. आपको उन सभी संख्याओं को फटाफट याद करना होता है. इसके बाद एक बटन पर क्लिक करना होता. फिर एक रिकॉल शीट दिखाई देगी. अब सभी 80 नंबर को मैंने सही से लिखकर रख लिया. इस विश्व चैम्पियनशिप में 80 रैंडम नंबर को याद करने में मेरा सबसे तेज समय 13.5 सेकंड था.
वहीं, उनसे पूछा गया कि आगे आप क्या करने की सोच रहे हैं? इसपर विश्वा ने कहा कि कॉलेज पूरा होने के बाद मैं शायद मेमोरी ट्रेनर बनने की कोशिश करूंगा. साथ ही देश में एक मेमोरी इंस्टिट्यूट बनाऊंगा. जहां मैं दूसरे लोगों को ये तकनीक सिखा सकूं.