बजट से पहले शेयर बाजार ने महा डुबकी लगा ली है. सेंसेक्स उठ नहीं पा रहा है. निफ्टी में जारी गिरावट निवेशकों को कंगाल कर रही है. शेयर बाजार में जिस रफ्तार से विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी हो गई है, सेंसेक्स लगातार डूबता जा रहा है. सोमवार को भी बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा.
Trending Photos
Share Market: बजट से पहले शेयर बाजार ने महा डुबकी लगा ली है. सेंसेक्स उठ नहीं पा रहा है. निफ्टी में जारी गिरावट निवेशकों को कंगाल कर रही है. शेयर बाजार में जिस रफ्तार से विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी हो गई है, सेंसेक्स लगातार डूबता जा रहा है. सोमवार को भी बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स 800 अंक तक गिर गया.
सेंसेक्स धड़ाम, निवेशक परेशान
सोमवार को सेंसेक्स जहां 800 अंक तक गिर गया तो वहीं निफ्टी ने 250 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया. बाजार में जारी इस गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 75,434 अंक से नीचे गिर गया. सेंसेक्स 490 अंकों की गिरावट के साथ 75,700.43 पर खुला. सुबह 11 बजे तक यह अधिकतम गिरावट 842 अंकों तक पहुंच गया. जबकि निफ्टी की शुरुआत भी करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ हुई और अधिकतम 265 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सुबह 11 बजे यह 238 अंकों की गिरावट के साथ 22,854 अंक पर पहुंच गया.
9 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बर्बाद हो गए. बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 410.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार जारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार गिरता जा रहा है. एफपीआई ने जनवरी में 24 तारीख तक 64,156 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. वहीं कंपनियों के तिमाही नतीजों ने इसमें आग में घी डालने का काम किया है. कमजोर कॉर्पोरेट इनकम, अमेरिकी व्यापार नीतियां और लगातार हो रही विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते बाजार का दम घुट रहा है.
ट्रंप की नीतियों से डरा शेयर बाजार
डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति की गद्दी संभालने के साथ भारत समेत कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी तो वहीं कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश दे दिया. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया से आयात होने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया. टैरिफ के इस फैसले से निवेशकों में डर की स्थिति बनी हुई है. निवेशक सर्तकता की नीति अपना रहे हैं.
बाजार की शुरुआत रही खराब
वैश्विक बाजार में नरमी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,847.46 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 108.95 अंक या 0.47 प्रतिशत फिसलकर 22,983.25 अंक पर रहा.
इन शेयरों को नुकसान
जोमैटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टूब्रो, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई