Stock Market: रिलायंस के शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल, सेंसेक्स भी 1000 अंक से ज्यादा उछला
Advertisement
trendingNow11634340

Stock Market: रिलायंस के शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल, सेंसेक्स भी 1000 अंक से ज्यादा उछला

Stock Market Closing: फाइनेंशियल 2022-23 के आखिरी दिन आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा उछल गया है.  रिलायंस के शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. 

Stock Market: रिलायंस के शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल, सेंसेक्स भी 1000 अंक से ज्यादा उछला

Stock Market Closing: फाइनेंशियल 2022-23 के आखिरी दिन आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा उछल गया है.  रिलायंस के शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. अच्छे ग्लोबल संकेत के बीच में घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिली है. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,031.43 अंक यानी 1.78 फीसदी बढ़कर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ है. दिन के कारोबार में सूचकांक 1,108.38 अंक तक चढ़ गया था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 279.05 अंक यानी 1.63 फीसदी चढ़कर 17,359.75 पर बंद हुआ.

रिलायंस के शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक चार फीसदी की बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई है. इसके अलावा नेस्ले, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर सन फार्मा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टाइटन में गिरावट हुई.

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुए.

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहावित्त वर्ष के अंत में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते बैंक और आईटी क्षेत्रों में तेजी देखी गई. इससे बाजार में बढ़त हुई है. भारतीय शेयरों के मूल्यांकन में कमी के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. 

रामनवमी के दिन बंद थे बाजार
भारतीय शेयर बाजार बृहस्पतिवार को रामनवमी के मौके पर बंद थे. इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 फीसदी गिरकर 79.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,245.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

भाषा - एजेंसी 

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news