Share Market: शेयर बाजार में आज बरसे ₹4.09 लाख करोड़, इस शेयरों के दम पर झूमा बाजार
Advertisement
trendingNow12604139

Share Market: शेयर बाजार में आज बरसे ₹4.09 लाख करोड़, इस शेयरों के दम पर झूमा बाजार

शेयर बाजार में जारी गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है. सेंसेक्स में जारी गिरावट आज थम गई है. गुरुवार को शेयर बाजार ने रिकवरी करते हुए हरे रंग के साथ बंद हुआ. भारत के घरेलू बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए.

 Share Market: शेयर बाजार में आज बरसे  ₹4.09 लाख करोड़, इस शेयरों के दम पर झूमा बाजार

Share Market close: शेयर बाजार में जारी गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है. सेंसेक्स में जारी गिरावट आज थम गई है. गुरुवार को शेयर बाजार ने रिकवरी करते हुए हरे रंग के साथ बंद हुआ. भारत के घरेलू बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 318.74 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,042.82 पर बंद हुआ और निफ्टी 98.60 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,311.80 पर बंद हुआ.  इस तेजी के साथ ही आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. यानी निवेशकों ने आज  4.09 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. आज अदाणी पोर्ट्स 22.85 रुपये या 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,151 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.  

बाजार का हाल

निफ्टी बैंक 527 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,278.70 पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 584.80 अंक या 1.09 प्रतिशत चढ़कर 54,483.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 289.35 अंक या 1.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,643.30 पर बंद हुआ. जानकारों के अनुसार,  अमेरिका में मुद्रास्फीति के हल्के आंकड़ों के बाद निवेशकों की सकारात्मक भावना के कारण बेंचमार्क इंडेक्स सकारात्मक रूप से कारोबार करते रहे, जिसने फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित दर कटौती की उम्मीदें जगाई.  

बाजार में तेजी की वजह  

इसके अलावा, इजरायल-हमास युद्धविराम में अनुकूल घटनाक्रम और व्यापार घाटे में कमी ने बाजार को ऊपर की ओर गति को और बढ़ावा दिया. हालांकि, ब्रिटेन से कमजोर आर्थिक विकास डेटा ने इस आशावाद को कुछ हद तक कम कर दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,779 शेयर हरे निशान और 1,187 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

आज के टॉप गेनर्स  

सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, अल्ट्रा टेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे.  एचसीएल टेक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और आईटीसी टॉप लूजर्स रहे. इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15 जनवरी को 4,533.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,682.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.आईएएनएस

Trending news