SBI MCLR Hike: SBI के ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने बदला ऐसा नियम, खबर सुनकर कस्टमर्स के छूटे पसीने
Advertisement
trendingNow11443208

SBI MCLR Hike: SBI के ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने बदला ऐसा नियम, खबर सुनकर कस्टमर्स के छूटे पसीने

SBI MCLR Rate 2022: भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स. 

SBI Hike MCLR

SBI Hike MCLR​: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए झटके वाली खबर है. अब SBI से अब लोन लेना महंगा हो जाएगा और नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. दरअसल, एसबीआई (SBI) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसके बाद होम, ऑटो या पर्सनल सभी तरह के Loan महंगे हो जाएंगे. इतना ही नहीं, नए लोन लेने वालों के लिए MCLR का बढ़ना अच्छा नहीं है, क्योंकि अन ऐसे ग्राहकों को ज्यादा महंगा कर्ज मिलेगा.

15 नवंबर से लागू हुई नई दरें 

गौरतलब है कि ग्राहकों को ज्यादातर लोन एक साल की MCLR के आधार पर ही दिए जाते हैं. इनमें होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं. भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) की ओर से एमसीएलआर दरें बढ़ाए जाने का असर सभी तरह के लोन पर दिखाई देगा. नई दरें मंगलवार 15 नवंबर 2022 से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि बैंक की ओर से ओवरनाइट यानी एक रात की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. और यह अब भी 7.60 फीसदी ही रखा गया है.

चेक करें लेटेस्ट रेट्स 

- एक साल की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ गई है, यानी यह 7.95 फीसदी से बढ़ कर अब 8.05 फीसदी हो गई है.
- वहीं, दो साल की अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर 8.25 फीसदी हो गई है.
- तीन साल के लिए दर अब 8.35 फीसदी कर दी गई है.
- नए रेट्स के तहत एक महीने, तीन महीने और छह महीने के टैन्योर के लिए एमसीएलआर दरें 0.15 फीसदी बढ़ाई गई हैं.
- वहीं, एक महीने और तीन महीने की अवधि के लोन पर एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई है.
-  जबकि छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.05 फीसदी पर पहुंच गई है.

Trending news