Rekha Gupta Husband Business: रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता की साल 2023-24 में 97.33 लाख रुपये आमदनी रही. इसके अलावा उनकी फैमिली नेटवर्थ करीब सवा पांच करोड़ रुपये है. आइए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा संपत्ति का मालिक है.
Trending Photos
Rekha Gupta Networth: रेखा गुप्ता को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनीं गईं रेखा गुप्ता आज (20 फरवरी) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होने पर पार्टी कार्यकर्ता काफी खुश हैं. 70 सीट वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने इस बार 48 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा 22 सीटों पर आम आम आदमी पार्टी (AAP) को कामयाबी मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं रेखा गुप्ता कितनी संपत्ति की मालकिन हैं और उनके पति क्या करते हैं? आइए जानते हैं विस्तार से-
करोड़ों की मालकिन हैं रेखा गुप्ता
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार रेखा गुप्ता करोड़ों रुपये की मालकिन हैं. दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौरपर शपथ लेने जा रहीं रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये है. हालांकि उनके ऊपर 1.20 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. उनकी हर साल होने वाली कमाई में भी काफी अप-डाउन देखा गया है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में रेखा गुप्ता ने 6.92 लाख, 2022-23 में 4.87 लाख और 2021-22 में 6.51 लाख रुपये की कमाई की. लेकिन उनके पति मनीष गुप्ता की कमाई का आंकड़ा उनसे कई गुना ज्यादा है.
पति मनीष गुप्ता की कमाई का आंकड़ा
रेखा गुप्ता के हलफनामे के अनुसार मनीष गुप्ता की 2023-24 में 97.33 लाख रुपये की इनकम रही. रेखा गुप्ता खुद एक अनुभवी वकील हैं और उनके परिवार की अच्छी प्रोफेशनल रेप्यूटेशन है. उनकी शादी कोटक लाइफ इंश्योरेंस में एजेंसी एसोसिएट और बिजनेस ओनर मनीष गुप्ता से हुई. चुनावी हलफनामे में रेखा गुप्ता ने कुल 5.2 करोड़ रुपये की संपत्ति और 1.20 करोड़ की देनदारी घोषित की है.
दोनों में से कौन ज्यादा मालदार?
हलफनामे के अनुसार उनकी कुल पारिवारिक संपत्ति करीब सवा पांच करोड़ रुपये की है. इसमें से रेखा गुप्ता के पास 3.55 करोड़ की और पति मनीष गुप्ता 1.44 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. विस्तार से बात करें तो रेखा गुप्ता के पास 1.25 करोड़ और उनके पति मनीष गुप्ता के पास 1.14 करोड़ की चल संपत्ति है. लेकिन अगर अचल संपत्ति की बात करें तो रेखा गुप्ता के पास 2.3 करोड़ रुपये की और पति के पास 30 लाख की संपत्ति है. दस्तावेज के अनुसार रेखा गुप्ता पर 48,44,685 रुपये और पति पर 70,39,035 रुपये और एचयूएफ पर 1,50,000 रुपये की देनदारियां हैं. इस तरह उन पर कुछ करीब सवा करोड़ की देनदारी है.
क्या करते हैं रेखा गुप्ता के पति?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता का इंश्योरेंस से जुड़ा बिजनेस है. इसके अलावा उनके पति का स्पेयर पार्ट्स से जुड़ा बिजनेस है. रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद के नंदगढ़ गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता की नौकरी दिल्ली में लग गई तो पूरा परिवार दिल्ली में आकर रहने लगा. रेखा गुप्ता ने स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई दिल्ली में की है. 1998 में उनकी शादी मनीष गुप्ता से हुई.