China Economy: बादशाहत बचाने की जुगत, चीन का हांफ रही इकॉनमी में ऑक्सीजन भरने का बहाना तो देख लीज‍िए
Advertisement
trendingNow12140908

China Economy: बादशाहत बचाने की जुगत, चीन का हांफ रही इकॉनमी में ऑक्सीजन भरने का बहाना तो देख लीज‍िए

China Economy Crisis: चीन आने वाले व‍िदेशी पर्यटकों को क‍िसी तरह की परेशानी न हो इसको देखते हुए चीन के केंद्रीय बैंक ने व‍िदेशी पर्यटकों की मोबाइल पेमेंट की ल‍िम‍िट 1,000 यूएस डॉलर (करीब 80 हजार) रुपये से बढ़ाकर 5,000 यूएस डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) कर दी है.

China Economy: बादशाहत बचाने की जुगत, चीन का हांफ रही इकॉनमी में ऑक्सीजन भरने का बहाना तो देख लीज‍िए

Mobile Pay Limit in China: कोव‍िड महामारी और अमेर‍िका व चीन के बीच बढ़ रहे ट्रेड वार से ड्रैगन की आर्थ‍िक मोर्चे पर कमर टूट गई है. दुन‍िया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इस समय संकट के दौर से गुजर रही है. दूसरी त‍िमाही में चीन का जीडीपी ग्रोथ रेट 4% पर और तीसरी त‍िमाही में यह 5.2 प्रत‍िशत पर है. रोजगार के घटते मौके और र‍ियल एस्टेट सेक्‍टर में आई ग‍िरावट से पड़ोसी मुल्‍क में डिफ्लेशन का खतरा मंडरा रहा है. लगातार आर्थ‍िक चुनौत‍ियों से जूझ रही चीन की इकोनॉमी के बीच व‍िदेशी न‍िवेशक भी तेजी से अपना इनवेस्‍टमेंट न‍िकाल रहे हैं. इससे चीन का शेयर बाजार में ग‍िरकर नीचे आ गया है. अब चीन की हांफ रही इकॉनमी में जान फूंकने के ल‍िए सरकार ने नया फैसला ल‍िया है.

1 मार्च से लागू क‍िया गया बदलाव

चीन ने व‍िदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने और देश की ड‍िरेल हुई इकोनॉमी को पटरी पर लाने के ल‍िए व‍िदेशी पर्यटकों की मोबाइल पेमेंट ल‍िम‍िट को बढ़ा द‍िया है. इस बदलाव के बाद अब व‍िदेशी पर्यटक चीन में एक बार में 5,000 यूएस डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) तक का मोबाइल पेमेंट कर सकेंगे. इससे पहले यह ल‍िम‍िट महज 1,000 डॉलर (करीब 80 हजार) थी. इसके अलावा अब व‍िदेशी पर्यटक साल भर में चीन में मोबाइल पेमेंट के जर‍िये 50,000 यूएस डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) तक का लेनदेन कर सकेंगे. यह ल‍िम‍िट पहले 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) थी. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (चीन का केंद्रीय बैंक) की तरफ से क‍िया गया यह बदलाव 1 मार्च 2024 से लागू हो गया है.

पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए कहा गया
इसके अलावा चीन की पेमेंट कंपनियों को विदेशियों के लिए पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने के लिए भी कहा गया है. कंपन‍ियों से कहा गया क‍ि वे अपने विदेशी बैंक कार्ड को मोबाइल पेमेंट अकाउंट से आसानी से जोड़ सकें. इसके साथ ही पहचान प्रक्रिया को भी पहले के मुकाबले आसान बनाया जाएगा. चीन में ज्यादातर पेमेंट मोबाइल के जरिये होते हैं. लेकिन कई विदेशी पर्यटक अभी भी बैंक कार्ड या कैश का यूज करते हैं. इस कारण उन्हें पेमेंट करने में परेशानी होती है. चीन सरकार व‍िदेशी पर्यटकों को मोबाइल पेमेंट में होने वाली क‍िसी भी परेशानी को दूर करना चाहती है.

एक साल में 7 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्‍शन
चीन में पिछले साल करीब 40 लाख विदेशी पर्यटकों ने मोबाइल पेमेंट का यूज किया था. इस दौरान उन्होंने 7 करोड़ से ज्यादा लेनदेन किए. इन ट्रांजेक्‍शन में कुल 10 अरब युआन (करीब 1380 करोड़ रुपये) का लेनदेन हुआ. इन आंकड़ों से यह साफ है क‍ि चीन में मोबाइल पेमेंट को तेजी से बढ़ावा म‍िल रहा है. अब इसकी ल‍िमि‍ट बढ़ने से इसे और बढ़ावा म‍िलेगा, ज‍िससे देश को व‍िदेशी मुद्रा भी अर्ज‍ित होगी. चीन सरकार की तरफ से कहा गया क‍ि विदेशी बैंक कार्ड को चीन में आसानी से स्वीकार किया जाएगा. इसके अलावा देश आने वाले पर्यटक अपनी मर्जी से नकद राश‍ि भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

Trending news