Mutual Funds को लेकर बढ़ी दीवानगी, जनवरी में टूटा 2 सालों का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12101113

Mutual Funds को लेकर बढ़ी दीवानगी, जनवरी में टूटा 2 सालों का रिकॉर्ड

Mutual Fund: इस समय इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में लोग बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी, 2024 में शुद्ध रूप से 21,780 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

Mutual Funds को लेकर बढ़ी दीवानगी, जनवरी में टूटा 2 सालों का रिकॉर्ड

Equity Mutual Fund: इस समय म्यूचुअल फंड (mutual fund) को लेकर निवेशकों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इस समय इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) में लोग बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंड में जनवरी, 2024 में शुद्ध रूप से 21,780 करोड़ रुपये का निवेश आया है. आपको बता दें यह पिछले 2 सालों में किसी भी महीने का सबसे ज्यादा निवेश रहा है. इतना ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश पिछले 2 सालों में नहीं देखने को मिला है. 

इस दौरान निवेशकों ने स्मॉल-कैप फंड को प्राथमिकता देना जारी रखा. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 

17,000 करोड़ का निवेश

दिसंबर, 2023 में इस कैटेगिरी में लगभग 17,000 करोड़ रुपये का निवेश आया था. जनवरी में निवेश इंफ्लो मार्च, 2022 के बाद से सबसे ज्यादा था. मार्च, 2022 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 28,463 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था.

35 महीनों से शुद्ध निवेश

ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी फंड में लगातार 35 महीनों से शुद्ध निवेश आ रहा है. समीक्षाधीन महीने में वैल्यू फंड को छोड़कर, इक्विटी खंड की सभी श्रेणियों में शुद्ध प्रवाह आया. थीम आधारित फंडों में 4,805 करोड़ रुपये, स्मॉल-कैप फंड में 3,257 करोड़ रुपये और मल्टी-कैप में 3,039 करोड़ रुपये आए. 

लार्ज कैप फंड में 1,287 करोड़ का निवेश

लार्ज-कैप फंड में 1,287 करोड़ रुपये का निवेश आया. एफवाईईआरएस में शोध उपाध्यक्ष गोपाल कवलिरेड्डी ने कहा कि छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले फंड ने लगातार चौथे महीने 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध प्रवाह हासिल किया, लेकिन मासिक आधार पर यह राशि 600 करोड़ रुपये कम है.

इनपुट - भाषा एजेंसी

Trending news