Namo Bharat Train: रैपिड रेल से अब सीधे घर तक का सफर, रैपिडो करेगा मदद, जानिए कैसे होगी फोन से बुकिंग
Advertisement
trendingNow12135732

Namo Bharat Train: रैपिड रेल से अब सीधे घर तक का सफर, रैपिडो करेगा मदद, जानिए कैसे होगी फोन से बुकिंग

दिल्ली-मेरठ रैपिट रेल ( Delhi-Meerut Rapid Rail) कॉरिडोर के पहले फेज पर सफर की शुरुआत के साथ सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को अब स्टेशन पर कैब सर्विस मिलेगी.

rapido cab

Rapid Rail-Rapido Deal: दिल्ली-मेरठ रैपिट रेल ( Delhi-Meerut Rapid Rail) कॉरिडोर के पहले फेज पर सफर की शुरुआत के साथ सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को अब स्टेशन पर कैब सर्विस मिलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रैपिडो के साथ साझेदारी की है. गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशन के बीच अब आपको रैपिडो (Rapido) की राइड मिल सकेगी. साहिबाबाद-गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशमनों से फीडर सर्विस के लिए NCRTC ने रैपिडो के साथ साझेदारी की है. रैपिडो आरआरटीएस के यात्रियों को लाइस माइल कनेक्टिविटी देगी.   रैपिडो की फीडर सर्विस चलने से लोगों के लिए कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.  इससे यात्रियों को स्टेशन से घर जाने के लिए सवारी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फीडर बस सर्विस पहले से चल रही है. अब कैब सर्विस मिलने से यात्रियों को आसानी होगी.

 कैसे बुक कर पाएंगे रैपिडो की टैक्सी

रैपिडो की इस सर्विस से लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा. रैपिडो की ऑटो रिक्शा, दोपहिया टैक्सी और चार पहिया टैक्सी सर्विसेस चलेंगी, जो अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी की जरूरतों को पूरा करेगी.   रैपिडो सर्विस को बुक करने के लिए आपको अपने फोन में रैपिडो ऐप या फिर नमो भारत ट्रेन के यात्री मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की मदद से आप राइड बुक कर सकेंगे. इसके लिए रैपिडो ने साहिबाबाद और गाजियाबाद दोनों ही स्टेशनों पर अपने कैप्टन की नियुक्ति की है, जो लोगों को इसकी जानकारी और कैब बुक करने में मदद करेंगे.  वहीं लोगों को इस सर्विस के बारे में बताएंगे.  ये फीडर सर्विस अलग-अलग किराए के साथ उपलब्ध होगी. आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार उसे चुन सकेंगे. 

घर तक पहुंचाएगा रैपिडो
आपको बता दें कि भारत की पहली नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत  21 अक्टूबर 2023 में हुई थी. फिलहाल इसके पांच स्टेशन यात्रियों के लिए शुरू किए है. इसमें आठ स्टेशन होंगे. इसके फर्स्ट फेज में पांच स्टेशन ओपन है.सेकेंड फेज में इसे दुहाई डिपो से मेरठ साउथ स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा. फर्स्ट फेज की शुरुआत के बाद गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट से इलेक्ट्रिक बस फीडर सेवा की सुविधा पहले से जारी है. अब यात्रियों के लिए रैपिडो की सर्विस को जोड़ा गया है, ताकि लोग आसानी से अपने घर तक पहुंच सकें. 

Trending news