इंफोसिस कर्मचार‍ियों के लि‍ए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने क‍िया 85% बोनस देने का ऐलान
Advertisement
trendingNow12532404

इंफोसिस कर्मचार‍ियों के लि‍ए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने क‍िया 85% बोनस देने का ऐलान

Infosys: कर्मचार‍ियों को क‍िये गए ई-मेल में कहा गया, दूसरी तिमाही में हमने अच्‍छा प्रदर्शन क‍िया है जिससे हमारी मार्केट में स्थिति मजबूत हुई है. ई-मेल में कर्मचार‍ियों को संबोध‍ित करने हुए कहा गया यह कामयाबी आपके अटूट समर्पण, प्रदर्शन पर हमारे रणनीतिक ध्यान और क्लाउड व जेनेरेटिव एआई में हमारी उद्योग-अग्रणी विशेषज्ञता का परिणाम है.

इंफोसिस कर्मचार‍ियों के लि‍ए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने क‍िया 85% बोनस देने का ऐलान

Infosys Share Price: दिग्गज टेक सर्व‍िस प्रोवाडर कंपनी इंफोस‍िस (Infosys) ने सितंबर में खत्‍म हुई दूसरी तिमाही के लिए एल‍िज‍िबल कर्मचारियों को परफारमेंस बोनस देने का ऐलान क‍िया है. कर्मचारियों को नवंबर की सैलरी के साथ इंफोस‍िस की तरफ से 85% परफारमेंस बोनस द‍िया जा सकता है. परफारमेंस बोनस के एल‍िजि‍बल कर्मचार‍ियों को पहले ही एक ईमेल भेजा जा चुका है. इसके बाद कंपनी के डिलीवरी और सेल्स वर्टिकल में जून‍ियर और मिड लेवल कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

दूसरी तिमाही के प्रदर्शन से मार्केट में स्थिति मजबूत हुई

इंफोस‍िस के एचआर की तरफ से भेजे कए एक ईमेल में बताया गया कि कर्मचारियों को जो बोनस दिया जा रहा है, उससे यह साफ है क‍ि कंपनी अपने कर्मचारियों से अच्छा काम कराना चाहती है. साथ ही एक ऐसी टीम बनाना चाहती है जो हमेशा अच्छा काम करे. ईटी में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार इंफोस‍िस की तरफ से कर्मचार‍ियों को क‍िये गए ई-मेल में कहा गया, दूसरी तिमाही में हमने अच्‍छा प्रदर्शन क‍िया है जिससे हमारी मार्केट में स्थिति मजबूत हुई है. ई-मेल में कर्मचार‍ियों को संबोध‍ित करने हुए कहा गया यह कामयाबी आपके अटूट समर्पण, प्रदर्शन पर हमारे रणनीतिक ध्यान और क्लाउड व जेनेरेटिव एआई में हमारी उद्योग-अग्रणी विशेषज्ञता का परिणाम है.

'आपके साथ्‍ज्ञ लंबे समय तक काम करने की उम्मीद'
ई-मेल में ल‍िखा है क‍ि आपकी प्रतिबद्धता हमारी क्षमताओं के निर्माण और हमारे ग्राहकों को असाधारण मूल्य प्रदान करने में अहम रही है. आपके कंपनी में योगदान के लिए धन्यवाद और हम आपके साथ भव‍िष्‍य में लंबे समय तक काम करने की उम्मीद करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछली दो त‍िमाही में से हर एक के बाद बोनस में इजाफा हुआ है, पिछले फाइनेंश‍िल ईयर की चौथी तिमाही के अंत में 60% और पहली तिमाही के अंत में 80% परफारमेंस बोनस द‍िया गया.

टीसीएस से ज्‍यादा बोनस देने का क‍िया ऐलान
आपको बता दें इंफोस‍िस की तरफ से द‍िया गया बोनस का  पैसा कंप्‍टीट‍िव टीसीएस से ज्‍यादा है. टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने औसतन 50 से 60% बोनस दिया है, इसे भी ऑफ‍िस अटेंडेंस से ल‍िंक क‍िया गया था. इंफोस‍िस का बोनस ऑफिस आने के न‍ियम से जुड़ा हुआ नहीं है. कंपनी के हाइब्रिड मॉडल के अनुसार कर्मचारियों को महीने में कम से कम 10 दिन ऑफिस आना जरूरी है.

कंपनी ने यह भी ऐलान क‍िया क‍ि पिछले कुछ सालों में कुछ परेशान‍ियों के बावजूद अप्रैल 2025 तक सभी कर्मचारियों की सैल्‍री में वृद्धि की जाएगी. इंफोस‍िस ने दूसरी तिमाही के अंत में मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 4.7% की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी का फायदा बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये हो गया. राजस्व में भी करीब 5.1% की वृद्धि होकर 40,986 करोड़ रुपये हो गई. इसके वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ का पूर्वानुमान 3.75% से बढ़ाकर 4.5% कर दिया गया है. 

Trending news