Indian Railways: आज से वैष्‍णो देवी नहीं जाएगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस! रेलवे ने क्‍यों ल‍िया यह बड़ा फैसला?
Advertisement
trendingNow12603816

Indian Railways: आज से वैष्‍णो देवी नहीं जाएगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस! रेलवे ने क्‍यों ल‍िया यह बड़ा फैसला?

Vande Bharat Express: फिलहाल दिल्ली और कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन क‍िया जाता है. इनमें ट्रेन नंबर 22439/22440 सुबह 6 बजे रवाना होती है. दूसरी ट्रेन नंबर 22477/22478 दोपहर 3 बजे द‍िल्‍ली से रवाना होती है.

Indian Railways: आज से वैष्‍णो देवी नहीं जाएगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस! रेलवे ने क्‍यों ल‍िया यह बड़ा फैसला?

New Delhi-Katra Vande Bharat Express: अगर आप भी श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के ल‍िए कटरा (SVDK) जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो ठहर चाह‍िए. कोई भी प्‍लान फाइनल करने से पहले एक बार रेलवे का शेड्यूल चेक कर लीज‍िए. जी हां, भारतीय रेलवे ने द‍िल्‍ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 50 दिन के ल‍िए रद्द करने की घोषणा की है. यह ट्रेन 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक कैंस‍िल रहेगी. द‍िल्‍ली से कटरा के बीच इस सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन को उत्तरी रेलवे (NR) की तरफ से संचालित क‍िया जाता है.

जम्मू स्टेशन पर होगा यार्ड रिमॉडलिंग का काम

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि ट्रेन रद्द होने का कारण जम्मू स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम है. रिमॉडलिंग के तहत जम्मू यार्ड में जरूरी नॉन- इंटरलॉकिंग वर्क है. आपको बता दें फिलहाल दिल्ली और कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन क‍िया जाता है. इनमें ट्रेन नंबर 22439/22440 (नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली) सुबह 6 बजे रवाना होती है. दूसरी ट्रेन नंबर 22477/22478 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली) दोपहर 3 बजे द‍िल्‍ली से रवाना होती है.

स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा काम
इन दोनों में से रेलवे ने केवल ट्रेन नंबर 22439/22440 को रद्द करने का फैसला क‍िया है. नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन को 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक संबंध‍ित रूट पर संचाल‍ित नहीं क‍िया जाएगा. यह ट्रेन नई द‍िल्ली स्‍टेशन से कटरा के ल‍िए सुबह 6 बजे रवाना होती है. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.55 बजे चलकर रात 11 बजे द‍िल्‍ली पहुंचती है. जम्मू यार्ड में यह जरूरी स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. काम को आसानी से पूरा करने के लिए ट्रेन को रद्द करना जरूरी है.

क्‍या-क्‍या काम होगा?
ट्रेन नंबर 22439/22440 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा का करीब 655 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 5 मिनट में पूरा करती है. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर इस रूट पर हर दिन चलती है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि रिमॉडलिंग वर्क के तहत प्लेटफॉर्म की संख्या 3 से बढ़ाकर 7 कर दी जाएगी. इसके अलावा वाशिंग पिट्स की संख्या भी 3 से बढ़ाकर 5 कर दी जाएगी. लाइन क्षमता और आगमन-प्रस्थान की सुविधा में इजाफा क‍िया जाएगा. सभी प्लेटफॉर्म धोने योग्य एप्रन से लैस होंगे, ज‍िससे सफाई और हाईजीन का स‍िनेर‍ियो बदलेगा.

ट‍िकट बुक कराने वालों का क्‍या होगा?
अगर आपने भी इस ट्रेन का ट‍िकट बुक कराया हुआ है तो आपको बता दें 16 जनवरी से आप इस ट्रेन में अगले 50 द‍िन के ल‍िए सफर नहीं कर सकेंगे. रेलवे की तरफ से ऐसे यात्र‍ियों को र‍िफंड जारी क‍िया जाएगा. अगर आपने ऐप या वेबसाइट के जर‍िये ट‍िकट बुक क‍िया है तो कैंसल हुए ट‍िकट का पैसा आपके संबंध‍ित अकाउंट में आ जाएगा. यद‍ि आपके पास व‍िंडो ट‍िकट है तो आप नजदीकी स्‍टेशन पर पहुंचकर इस ट‍िकट को कैंसल कराकर अपना  पैसा प्राप्‍त कर सकते हैं. 

Trending news