Railways Record: सरकार अहमदाबाद से मुंबई के रूट पर बुलेट ट्रेन को लेकर तेजी से काम कर रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है? यह ट्रेन इतनी लंबी है कि आप इसके कोच को गिनते-गिनते थक जाएंगे.
Trending Photos
Indian Railways Record: भारतीय रेलवे का बेड़ा काफी विशाल है. दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क होने के साथ ही यहां पर सबसे लंबा प्लेटफॉर्म भी है. इंडियन रेलवे के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो आपको चौंका सकते हैं. रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन की लंबाई और इसमें लगने वाले डिब्बों और इंजन की संख्या भी अपनेआप में रिकॉर्ड है. आपको बता दें देश की सबसे लंबी ट्रेन की लंबाई साढ़े 3 किमी है और इस ट्रेन में 295 कोच हैं. इसे खींचने के लिए भी एक बार में छह इंजन का यूज होता है.
रोजाना 4 करोड़ से ज्यादा यात्री करते हैं सफर
भारतीय रेलवे के अंतर्गत हर दिन 13000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है और इनके जरिये रोजाना 4 करोड़ से ज्यादा यात्री एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे के नेटवर्क में चिनाब नदी के ऊपर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इस ब्रिज पर पिछले दिनों सफल ट्रालय किया गया. जब ट्रेन इस ब्रिज के ऊपर से गुजरेगी तो यह अपनेआप में अलग अनुभव होगा. भारतीय रेलवे के नेटवर्क में एक तरफ पैसेंजर ट्रेन तो दूसरी तरफ हाई स्पीड बुलेट ट्रेन पर काम चल रहा है.
वंदे भारत स्लीपर जल्द फर्राटा भरने के लिए तैयार
सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही करीब 136 रूट यात्रियों को अपनी सेवा दे रही है. वंदे भारत स्लीपर भी जल्द पटरियों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार है. सरकार अहमदाबाद से मुंबई के रूट पर बुलेट ट्रेन को लेकर तेजी से काम कर रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है? यह ट्रेन इतनी लंबी है कि आप इसके कोच को गिनते-गिनते थक जाएंगे. भारतीय रेलवे की सबसे लंबे ट्रेन साढ़े 3 किमी लंबी है. आप इस ट्रेन के कोच को एक तरफ से गिनना शुरू करेंगे तो आंखे थक जाएंगी लेकिन कोच की गिनती खत्म नहीं होगी.
295 डिब्बों को खींचते हैं छह इंजन
यह शायद देश ही नहीं दुनिया की भी सबसे लंबी ट्रेन है और इसका नाम सुपर वासुकी है. इसमें 295 कोच लगाए गए हैं. ट्रेन में लगे 295 डिब्बों को खींचने के लिए 6 इंजन लगाए गए हैं. यह ट्रेन जब किसी रेलवे क्रासिंग से गुजरती है तो पूरी ट्रेन को पार होने में मिनटों लग जाते हैं. आपको बता दें सुपर वासुकी रेलवे की एक मालगाड़ी है. सुपर वासुकी के जरिये देश के अलग-अलग हिस्सों में खदानों से निकलने वाले कोयले को बिजली घर तक पहुंचाया जाता है. यह ट्रेन एक बार में छत्तीसगढ़ के कोरबा से 27 हजार टन कोयला लेकर नागपुर के राजनंदगांव तक का सफर तय करती है.
कोरबा से नागपुर के राजनंदगांव तक की दूरी को तय करने में यह माल गाड़ी 11.20 घंटे का समय लेती है. ट्रेन का नाम भगवान शिव के गले में विराजमान वासुकी नाग के नाम पर रखा गया है. देश की सबसे लंबी यह ट्रेन जब चलती है तो किसी नाग की तरह की लगती है.