Vande Bharat Update: द‍िल्‍ली से श्रीनगर रूट पर बड़ा अपडेट, सफर में घटकर इतना लगेगा समय; चेक करें क‍िराया और रूट
Advertisement
trendingNow12601969

Vande Bharat Update: द‍िल्‍ली से श्रीनगर रूट पर बड़ा अपडेट, सफर में घटकर इतना लगेगा समय; चेक करें क‍िराया और रूट

New Delhi to Srinagar Vande Bharat: द‍िल्‍ली से श्रीनगर के रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जल्‍द ही शुरू होने की उम्‍मीद की जा रही है. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार यह ट्रेन द‍िल्‍ली से शाम 7 बजे के करीब रवाना होगी. आइए जानते हैं ट्रेन के क‍िराये और रूट से जुड़ी जानकारी- 

Vande Bharat Update: द‍िल्‍ली से श्रीनगर रूट पर बड़ा अपडेट, सफर में घटकर इतना लगेगा समय; चेक करें क‍िराया और रूट

Vande Bharat Sleeper Train: देश में रेल यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए नई दिल्ली से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper) को इसी महीने शुरू क‍िया जाने वाला है. द‍िल्‍ली से श्रीनगर तक ट्रेन चलने का यात्र‍ियों को लंबे समय से इंतजार है. रेलवे को भी इस रूट को लेकर काफी उम्‍मीदें हैं. प‍िछले द‍िनों कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था शुरुआत में रेलवे की तरफ से इस रूट पर तीन ट्रेनों का संचालन क‍िया जाएगा. द‍िल्‍ली से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन को बेहद आधुनिक तकनीक से बनाया गया है.

13 घंटे में पूरा होगा 800 किलोमीटर का सफर

रेलवे की इस स्‍लीपर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत ही तेज और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा. यह ट्रेन खासतौर पर पर्यटकों और व्यापारिक यात्रा करने वालों को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई है. मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि यह ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर तक 800 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर महज 13 घंटे में पूरा कर लेगी. खबरों के अनुसार यह ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगली सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी. ट्रेन रास्ते में कुछ ही स्टेशन ज‍िन पर रुकेगी, उमें अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मूतवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा शामिल हैं.

नई द‍िल्‍ली-श्रीनगर वंदे भारत पर एक नजर
>> नई दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी सिर्फ 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी.
यह ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगली सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी.
>> इस ट्रेन के रास्ते में कुछ ही स्टेशनों पर रुकने की योजना है. इन स्टेशनों में अंबाला छावनी, लुधियाना, जम्मूतवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा शामिल हैं.
>> यह ट्रेन 'उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक' (USBRL) पर चलेगी. इससे यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा और यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी.
>> इस ट्रेन में यात्री तीन तरह के कोच में सफर कर सकेंगे. एसी 3 टियर का क‍िराया 2,000 रुपये, एसी 2 टियर का क‍िराया 2,500 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास का क‍िराया 3,000 रुपये के करीब होगा. इससे हर बजट के यात्री ट्रेन में आसानी से सफर कर सकेंगे.
>> यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए या फिर रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
>> इस ट्रेन को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) नाम की एक भारतीय कंपनी ने तैयार क‍िया है.
>> इस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इनमें बेहतर सीटें, अच्छी रोशनी और एयर कंडीशनर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

आपको बता दें वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पहली बार रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव की तरफ से सितंबर 2024 में शुरू किया गया था. इस नई ट्रेन सर्व‍िस में यात्रा की गति, यात्रियों का आराम और ट्रेन की दक्षता को सबसे ज्यादा अहम‍ियत दी गई है. ट्रेन सर्व‍िस का लक्ष्य रात में की जाने वाली लंबी दूरी की यात्राओं के लिए नया स्‍टैडर्ड स्थापित करना है. वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन से लंबी दूरी की यात्राएं बहुत ही आसान और बेहतर तरीके से पूरी की जा सकेंगी. 

Trending news