India Defence Budget: बजट 2025-26 में देश की सेनाओं के लिए लिए भी निर्मला ताई ने खजाना खोला. रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Trending Photos
India Defence Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2025-26 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में निर्मला ताई ने हर विभाग को फायदा पहुंचाने का काम किया. बजट में जहां मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत मिली वहीं देश की सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए भी वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है. रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए जो पिछले साल के परिव्यय 6,21,940 करोड़ रुपये से अधिक है.
बजट में सैन्य के लिए जैसी उम्मीद थी निर्मला ताई ने बिल्कुल ऐसा ही किया. पिछले साल से ज्यादा इस बार रक्षा का बजट आवंटित किया गया. कुल पूंजी परिव्यय 1,92,387 करोड़ रुपये आंका गया है. राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं. पूंजीगत व्यय के तहत विमान और वैमानिकी इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है. सरकार ने 2024-25 में रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. पूंजी परिव्यय 1,72,000 करोड़ रुपये आंका गया था.
तीनों सेनाओं का दिया ध्यान
बजट में तीनों सेनाओं का ध्यान दिया गया है. भारत लगातार सीमा पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. हाल में ही खबर आई थी कि फ्रांस से भारत रॅाफेल एम जैसे हथियार खरीदने जा रहे है. जिस प्रस्ताव पर जल्द ही मुहर लग सकती है. वहीं नौसेना को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए भी सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस पर भारत ने सेना की ताकत दिखाई थी. जिस पर दुनिया भर की निगाहें टिकी थी. इसके बाद इस पर कई देशों की प्रतिक्रिया भी आई थी. जिसमें कहा गया था कि भारत लगातार अपनी सैन्य ताकतों पर ध्यान दे रहा है.(भाषा)