Trending Photos
7th Pay Commission: दशहरा, दिवाली के त्योहारों से पहले ही सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है. सरकार ने फेस्टिव सीजन में रेलवे के करोड़ों कर्मचारियों को खुशखबरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों बोनस को मंजूरी मिल गई है. सरकार ने रे्लवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया है.
कितना मिलेगा बोनस
केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस के तौर पर कुल 78 दिनों का बोनस देने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से 11,72,240 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. सरकार ने कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए बोनस देने का ऐलान किया है. उन्हें 78 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर मिलेगी. इस पर सरकार करीब 2029 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. हर साल सरकार की ओर से दशहरा-दिवाली से पहले प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का ऐलान किया जाता है.
खाते में आएंगे कितने रुपये
सरकार के इस फैसले से रेलवे के प्रत्येक कर्मचारियों के खाते में अधिकतम 17,951 रुपये बोनस के तौर पर आएंगे. सरकार ने सभी वर्ग के कर्मचारियों को बोनस का फायदा देने की बात कही है. ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर , स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, हेल्पर, ग्रुप सी स्टाफ, प्वाइंट्स मैन, मिनिस्टि्रयल स्टाफ इसमें सब शामिल है.