Black Colour Dress: पूरी तरह काले रंग के कपड़े पहनना क्यों माना जाता है अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र और आप पर पड़ने वाला असर
Advertisement
trendingNow11467967

Black Colour Dress: पूरी तरह काले रंग के कपड़े पहनना क्यों माना जाता है अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र और आप पर पड़ने वाला असर

Black Clothes: काले रंग के कपड़े पहनना हमारे लिए शुभ होता है या अशुभ? इस बारे में शास्त्र क्या कहते हैं. आइए आज इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Black Colour Dress: पूरी तरह काले रंग के कपड़े पहनना क्यों माना जाता है अशुभ? जानें क्या कहते हैं शास्त्र और आप पर पड़ने वाला असर

Wearing Black Clothes is Auspicious or Inauspicious: सभी लोग अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार कपड़े पहनते हैं. इसके लिए वे अलग-अलग रंग के कपड़े चुनते हैं. कइयों को सफेद रंग पसंद होता है तो कईयों को लाल, गुलाबी या हरा रंग. काफी लोगों को काला रंग भी पसंद होता है. शास्त्रों के मुताबिक काले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है या अशुभ. ऐसे कपड़े पहनने पर आपके जीवन में क्या असर होता है. इन सब सवालों का जवाब आज हम आपको यहां देने जा रहे हैं. 

आसपास की ऊर्जा लेता है सोख

सबसे पहले विज्ञान की बात कर लेते हैं. विज्ञान के मुताबिक काला रंग अपने आसपास की ऊर्जा को सोख लेता है, जिसे धारण करने से शरीर को गर्मी लगती है. इसलिए गर्मियों के दिनों में काले रंग के कपड़े (Black Clothes) न पहनने की सलाह दी जाती है. वहीं शास्त्रों को देखें तो काले रंग को राहु-केतु का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि जो लोग काले रंग को ज्यादा पसंद करते हैं, वे अंदर से काफी बेचैन और टूटे हुए होते हैं. ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार हो सकते हैं. 

काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ?

सनातन धर्म के शास्त्रों के मुताबिक शरीर पर पूरी तरह काले रंग के कपड़े (Black Clothes) धारण करना अशुभ माना गया है. इस रंग के कपड़ों को नकारात्मकता फैलाने वाला माना जाता है. कहा जाता है कि काले रंग के कपड़े पहनने वाले लोग जीवन के प्रति नकारात्मक सोच से भरे होते हैं. ऐसे लोग जहां पर जाते हैं, सब जगह नकारात्मकता ही फैलाते हैं. यह रंग अशांति, बुराई, हिंसा, नीरसता और दुख का भी प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे ज्यादा धारण करने से बचना चाहिए. 

लोग क्यों पहनते हैं काले रंग के कपड़े?

एक्सपर्टों के मुताबिक लोग काले रंग के कपड़े (Black Clothes) पहनना क्यों पसंद करते हैं, इसकी एक खास वजह होती है. असल में वे चाहते हैं कि उन्हें भीड़ में अलग पहचाना जाए और उनकी छवि बोल्ड और पावरफुल व्यक्ति के रूप में दुनिया के सामने आए. जिससे कोई भी व्यक्ति उन्हें इग्नोर न कर सके. इसलिए तमाम सेलेब्रेटी और नेता अक्सर लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news