Winter Driving Tips: हर इंसान चाहता है कि उसके पास भी एक कार हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सफर का आनंद ले सकें. लेकिन बदलते मौसम और बढ़ती ठंड की वजह से बच्चों के साथ सफर करना अपने आप में एक चुनौती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने बच्चों के साथ ठंडे के मौसम में सफर का आनंद उठाएं. आईए जानते हैं.
Trending Photos
Winter Driving Tips: भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो लंबी दूरी के लिए भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी कार का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. वह अपनी कार से परिवार के साथ सफर के मजे लेना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी साथ में छोटे बच्चे होने की वजह से आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती है. आईए जानते हैं.
सफर की टाइमिंग
कभी भी अपने छोटे बच्चों के साथ रात में सफर करने से परहेज करें. क्योंकि गाड़ी के अंदर नींद अच्छे से नहीं आती है, जिसकी वजह से आपके बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है. नींद पूरी नहीं होने की वजह से आपके बच्चे काफी चिड़चिड़े हो जाएंगे.
खाना-पीना
सफर में अगर आपके साथ छोटे बच्चे हैं तो आपको गाड़ी में खाने-पीने का सारा इंतजाम रखना होगा. सर्दियों में अक्सर हाईवे और सड़कों के बगल की दुकानें जल्दी बंद हो जाती है, जिसकी वजह से अगर गाड़ी में खाना नहीं होगा तो आपके बच्चे भूख की वजह से आपको परेशान करेंगे.
सीट बेल्ट
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को गाड़ी में बैठाते ही उनके सीट बेल्ट को लगा दें. बच्चों गाड़ी में भी बदमाशी करते हैं, जिसकी वजह से आपको गाड़ी चलाने में दिक्कत होगी. सीट बेल्ट सुरक्षा के साथ-साथ आपको फालतू के चालान से भी बचाएगा.
चाइल्ड लॉक
तमाम कंपनियां अपनी गाड़ियों में चाइल्ड लॉक जैसे फीचर देती है, ताकि जब भी बच्चे गाड़ी में सफर करें तो आप उस चाइल्ड लॉक का इस्तेमाल करें. अगर बच्चे चलती कार में भी कार का गेट खोलने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर चाइल्ड लॉक नहीं लगा होगा तो बच्चे के साथ बड़ा हादसा हो सकता है.
स्पेशल सीट
अगर आपके बच्चा नवजात है या फिर कम उम्र का है तो आपको मार्केट से छोटे बच्चों के लिए मिलने वाले स्पेशल सीट को खरीदकर अपनी कार में लगाना चाहिए. ये सीट बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.