Upcoming Tata Cars: इन 8 नई कारों से धमाल मचाने की तैयारी में टाटा! CNG से लेकर इलेक्ट्रिक SUV तक शामिल
Advertisement
trendingNow11253826

Upcoming Tata Cars: इन 8 नई कारों से धमाल मचाने की तैयारी में टाटा! CNG से लेकर इलेक्ट्रिक SUV तक शामिल

Upcoming Tata Cars In India: चलिए, आपको बताते हैं कि आने वाले दो से तीन सालों में टाटा मोटर्स किन 8 कारों को लॉन्च कर सकती है.

Upcoming Tata Cars: इन 8 नई कारों से धमाल मचाने की तैयारी में टाटा! CNG से लेकर इलेक्ट्रिक SUV तक शामिल

Top 8 Upcoming Tata Cars In India: भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स ने पूरी योजना बना रखी है. कंपनी की ओर से पहले ही इलेक्ट्रिक कारें बेची जा रही हैं और अभी कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों पर काम जारी है. इसके अलावा, कंपनी ने सीएनजी सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कंपनी फिलहाल दो सीएनजी कारें बेच रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही तीसरी सीएनजी कार भी लाने वाली है. ऐसे में चलिए, आपको बताते हैं कि आने वाले दो से तीन सालों में कंपनी किन 8 कारों को लॉन्च कर सकती है.

1. TATA NEXON CNG

Tata Motors अब Nexon कॉम्पैक्ट SUV का CNG वर्जन पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी ने Tata Nexon CNG की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ लाई जा सकती है.

2. TATA HARRIER FACELIFT

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर एसयूवी को मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी कर रही है, जो 2018 से बिक्री पर है. नया मॉडल कथित तौर पर 2023 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. 2023 टाटा हैरियर में ADAS, 360 डिग्री कैमरा, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है.

3. TATA SAFARI PETROL

टाटा मोटर्स अपनी सफारी एसयूवी के पेट्रोल वर्जन को टेस्ट कर रही है, जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स विकल्प ऑफर हो सकते हैं. एसयूवी के डिजाइन को भी अपडेट किया जा सकता है.

4. TATA ALTROZ EV

Tata Motors ने Altroz ​​EV कॉन्सेप्ट को 2020 Auto Expo में शोकेस किया था. कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे ब्रांड की अपडेटेड Ziptron इलेक्ट्रिक तकनीक पर बेस्ड हो सकती है, जैसे Tata Nexon EV है.

5. TATA PUNCH EV

रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपनी माइक्रो एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है. भारतीय बाजार में ब्रांड का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकता है. यह भी Ziptron EV पावरट्रेन पर बेस्ड होगी.

6. TATA CURVV

Tata Motors ने इस साल की शुरुआत में Curvv इलेक्ट्रिक SUV कूप कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. एसयूवी कूप का प्रोडक्शन वर्जन 2024 तक आ सकता है. यह टाटा एक्स 1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यह 400kms से अधिक रेंज देने में सक्षम हो सकती है.

7. TATA AVINYA EV

Tata Avinya EV भी ब्रांड की एक बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसके साथ ही, कंपनी के न्यू जेन3 आर्किटेक्चर- 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' की शुरुआत होगी. इसमें बड़े बैटरी पैक को समायोजित करने के लिए लंबा व्हीलबेस होगा. Avinya EV का प्रोडक्शन वर्जन 2025 तक आ सकता है.

8. TATA SIERRA EV

टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में Sierra EV कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इसका प्रोडक्शन वर्जन टाटा के नए सिग्मा प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news