Top 25 Cars: देश में सबसे ज्यादा बिकी ये 25 कारें, इस गाड़ी ने WagonR को कर दिया पीछे
Advertisement
trendingNow11360953

Top 25 Cars: देश में सबसे ज्यादा बिकी ये 25 कारें, इस गाड़ी ने WagonR को कर दिया पीछे

Top 25 Selling Cars: भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बचने वाली कंपनी है. अगस्त 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप 3 पायदान पर मारुति सुजुकी की ही कारें हैं. अगस्त में सबसे ज्यादा बलेनो की बिक्री हुई है.

Top 25 Cars: देश में सबसे ज्यादा बिकी ये 25 कारें, इस गाड़ी ने WagonR को कर दिया पीछे

Car Sales Report: भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बचने वाली कंपनी है. अगस्त 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप 3 पायदान पर मारुति सुजुकी की ही कारें हैं. अगस्त में सबसे ज्यादा बलेनो की बिक्री हुई है. वहीं, अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी 25 कारों में मारुति सुजुकी के 11 मॉडल, हुंडई के 4 मॉडल, टाटा, महिंद्रा और किआ के 3-3 मॉडल तथा टोयोटा का 1 मॉडल शामिल हैं. बिक्री के मामले में अगस्त में बलेनो ने वैगनआर को पीछे कर दिया और पहले स्थान पर पहुंच गई. 18,418 यूनिट्स की बिक्री के साथ बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. सूची में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर है, जो जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. चलिए, आपको देश में बिकी टॉप 25 कारों की लिस्ट दिखाते हैं.

देश में सबसे ज्यादा बिकी 25 कारें (अगस्त 2022 के आंकड़े)

1- मारुति सुजुकी बलेनो- 18,418 यूनिट बिकीं

2- मारुति सुजुकी वैगनआर- 18,398 यूनिट बिकीं

3- मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा- 15,193 यूनिट बिकीं

4- टाटा नेक्सन- 15,085 यूनिट बिकीं

5- मारुति सुजुकी ऑल्टो- 14,388 यूनिट बिकीं

6- हुंडई क्रेटा- 12,577 यूनिट बिकीं

7- टाटा पंच- 12,006 यूनिट बिकीं

8- मारुति सुजुकी ईको- 11,999 यूनिट बिकीं

9- मारुति सुजुकी डिजायर- 11,868 यूनिट बिकीं

10- मारुति सुजुकी स्विफ्ट- 11,275 यूनिट बिकीं

11- हुंडई वेन्यू- 11,240 यूनिट बिकीं

12- मारुति सुजुकी अर्टिगा- 9,314 यूनिट बिकीं

13- हुंडई ग्रैंड आई10- 9,274 यूनिट बिकीं

14- किया सेल्टोस- 8,652 यूनिट बिकीं

15- महिंद्रा बोलेरो- 8,246 यूनिट बिकीं

16- किआ सोनेट- 7,838 यूनिट बिकीं

17- मारुति सुजुकी एस-प्रेसो- 7,774 यूनिट बिकीं

18- हुंडई i20 एलीट- 7,558 यूनिट बिकीं

19- टाटा टियागो- 7,209 यूनिट बिकीं

20- महिंद्रा स्कॉर्पियो- 7,056 यूनिट बिकीं

21- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा- 6,036 यूनिट बिकीं

22- महिंद्रा एक्सयूवी700- 6,010 यूनिट बिकीं

23- मारुति सुजुकी सेलेरियो- 5,852 यूनिट बिकीं

24- मारुति सुजुकी इग्निस- 5,746 यूनिट बिकीं

25- किआ कैरेंस- 5,558 यूनिट बिकीं

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news