Scooter Tips: बाइक के साथ-साथ अब स्कूटर का भी सड़कों पर राज है. लोग मजे से स्कूटर चलाते हैं, लेकिन एक गलती सभी स्कूटर सवारी करते हैं, जिससे उनके स्कूटर के इंजन की लाइफ कम हो जाती है. आईए जानते हैं उस गलती के बारे में
Trending Photos
Scooter Tips: भारत में बाइक के साथ-साथ स्कूटर चलाने वालों की भी काफी तादाद है. लेकिन स्कूटर चलाने वाले अपनी गाड़ी की इन छोटी-छोटी कमियों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उनके स्कूटर की लाइफ ज्यादा दिन तक नहीं रहती और फिर उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे उन छोटी-छोटी गलतियों से बचा जा सकें.
स्कूटर की तमाम लापरवाही में से एक है उसके इंजन ऑयल का वक्त से पहले काला हो जाना, अगर आपके स्कूटर में भी ये दिक्कत नजर आ रही है तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है.
कैसे हो जाता है ऑयल वक्त से पहले काला?
स्कूटर के इंजन ऑयल का वक्त से पहले काला होना आपकी लापरवाही का नतीजा है. ऐसे में अगर वक्त पर इंजन ऑयल को नहीं बदला जाता है तो वह धीरे-धीरे जलने लगता है. और फिर सारी गंदगी इंजन के अंदर ही जमा हो जाती है. ऐसे में जब इंजन में नया ऑयल बदला जाता है तो वह पहले से मौजूद गंदगी के साथ मिलकर ऑयल को वक्त से पहले काला कर देता है.
क्या पड़ता है असर?
इंजन ऑयल का वक्त से पहले काला होने की वजह से इंजन पर तो असर पड़ता ही है. इसके साथ-साथ स्कूटर के दूसरे पार्ट पर भी गलत असर देखने को मिलता है. इंजन ऑयल में मौजूद गंदगी स्कूटर के दूसरे पार्ट में जाते हैं और वहां जाकर जम जाते हैं. इसकी वजह से स्कूटर की परफार्मेंस पर काफी खराब असर पड़ता है.
क्या है समाधान?
इस परेशानी से बचने का सबसे आसान तरीका है स्कूटर की सर्विस करवाते समय इंजन फ्लश करवाना. ऐसा करने से इंजन में मौजूद गंदगी उस फ्लश ऑयल में सट जाता है. और इंजन में मौजूद ऑयल खराब नहीं होता है.
बढ़ जाएगी माइलेज!
समय-समय पर फ्लश ऑयल के जरिए इंजन में मौजूद गंदगी को निकाला जाए तो इससे इंजन की लाइफ काफी बेहतर हो जाएगी. और स्कूटर चलाते वक्त पॉल्यूशन की परेशानी से भी आपको निजात मिलेगा, इसके साथ-साथ आपके गाड़ी की माइलेज भी बेहतर हो जाएगी.