Advertisement
trendingPhotos2632304
photoDetails1hindi

कॉम्पैक्ट कार खरीदने का है इरादा, तो थोड़ा करें इंतजार; बहुत जल्द आने वाली है मारुति की ये 5 नई मॉडल!

Maruti Upcoming Cars: भारत की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी विज़न 3.0 रणनीति के तहत भारत में अपनी लाइनअप का बढ़ाने के लिए तैयार है.  कंपनी का टारगेट आठ साल में निर्यात को तीन गुना करना और 2030 तक अपने मॉडल की संख्या 17 से बढ़ाकर 28 करना है. इसको ध्यान में रखते हुए मारुति अपनी आने वाली रेंज में पेट्रोल, इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी, फ्लेक्स-फ्यूल और इथेनॉल से चलने वाले वाहन को शामिल करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अगर आप कॉम्पैक्ट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार कर लें. मारुति आने वाली 2026-27 तक छह मॉडल को लांच करने की तैयारी कर रहा है. आइए जानते हैं उन मॉडल्स के बारे में...

मारुति बलेनो

1/5
मारुति बलेनो

मारुति बलेनो के अपडेटेड वर्जन (कोडनेम YTA) को 2026 में एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. अपडेटेड फ्रॉन्क्स की तरह, इसमें भी वही 1.2L Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो बेहतर माइलेज देने की क्षमता रखता है. इसके डिजाइन को भी बदला जा सकता है. 

 

मारुति कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक

2/5
मारुति कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति ई-हार्टेक्ट प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक MPV पर काम कर रही है. कंपनी ने 2026 में लांच कर सकती है. यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक MPV होगी. 

 

मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड

3/5
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड

मारुति फ्रोंक्स एक फेमस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है, जिसे 2025 में मिड-लाइफ अपडेट मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मारुति का पहला मॉडल होगा जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम होगा, जिसमें 1.2L, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 30-35 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है. इस कार में  ADAS फीचर को शामिल किया जा सकता है. 

 

मारुति माइक्रो एसयूवी

4/5
मारुति माइक्रो एसयूवी

खबरों के मुताबिक मारुति एक नई माइक्रो एसयूवी (कोडनेम Y43) के साथ टाटा पंच को टक्कर देने की प्लानिंग कर रहा है.  कंपनी इसे दिवाली 2026 में लांच कर सकती है. 

 

मारुति eWX

5/5
मारुति eWX

eWX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड मारुति एक छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक पर भी काम कर रही है. इसे कम कीमत पर लांच करने की प्लानिंग हो रही है. खबरों की माने तो इसे 2027 तक लांच कर दिया जाएगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़