Advertisement
trendingPhotos2649607
photoDetails1hindi

सिर्फ एक बार चार्ज और 567 km के लिए टेंशन फ्री, भारत की सड़कों पर रफ्तार के लिए तैयार चीनी कार!

BYD Sealion 7 Car Launched in India: चीनी कार कंपनी BYD बहुत जल्द भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV  BYD Sealion 7 को लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस पावरफुल कार को भारत ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में भी शोकेस कर चुकी है. कंपनी ने इस कार की बु्किंग भी शुरू कर दी है, जिसे लोग 70 हजार रुपये देकर बुक कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस कार के तमाम फीचर्स के बारे में

567 किलोमीटर की रेंज

1/5
567 किलोमीटर की रेंज

चीनी कंपनी BYD का दावा है कि उसकी कार सिंगल चार्ज पर 567 किलोमीटर की रेंज देने की ताकत रखती है. 

 

तकनीक

2/5
तकनीक

बीयाईडी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटेलिजेंस टॉर्क एडाप्शन कंट्रोल (iTAC) और CTB (सेल टू बॉडी) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. 

 

कार की रेंज

3/5
कार की रेंज

कंपनी इसे दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 82.56 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 567 किलोमीटर की रेंज मुहैया करेगा. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है.

 

डिजाइन

4/5
डिजाइन

इस कार के डिजाइन को वर्ल्ड फेमस डिजाइनर वोल्फगैंग एगर ने तैयार किया है. इस कार में एयरोडायनेमिक प्रोफाइल दिया गया है. 

 

11 एयरबैग्स

5/5
11 एयरबैग्स

सेफ्टी के लिए इस कार में ADAS सूट के साथ एक 360-डिग्री कैमरा सेटअप एड किया गया है, इसके साथ-साथ इसमें 11 एयरबैग्स भी मिल जाते हैं, जो सफर के दौरान आपकी हिफाजत करेंगे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़