जिस बाइक को भारत में कोई पूछता भी नहीं है, उसे पाकिस्तान की जनता मानती है राष्ट्रीय बाइक!
Advertisement
trendingNow12601707

जिस बाइक को भारत में कोई पूछता भी नहीं है, उसे पाकिस्तान की जनता मानती है राष्ट्रीय बाइक!

Pakistan Bike Market: पाकिस्तान में होंडा सीडी 70 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. हालांकि भारत में 70 सीसी की बाइक मिलना अब नामुमकिन है, क्योंकि ऑटोमोबाइल के मामले में भारत बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन पाकिस्तान आज भी 100 सीसी से ऊपर उठ नहीं पा रहा है. 

जिस बाइक को भारत में कोई पूछता भी नहीं है, उसे पाकिस्तान की जनता मानती है राष्ट्रीय बाइक!

National Bike of Pakistan: भारत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है. बात चाहे दो पहिया वाहन की हो या फिर चार पहिया वाहन की, तमाम कंपनियां भारत में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत करती रहती है. ऐसे में भारतीय ग्राहकों को हजारों ऑप्शन मिल जाते हैं. भारत में 100 सीसी से लेकर 2,000 सीसी तक की बाइक आसानी से मिल जाएगी, लेकिन वहीं अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आज भी लोग 100-125 सीसी की बाइक्स से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. 

पाकिस्तान में 100 सीसी की बाइक का दबदबा 
पाकिस्तान में जितनी भी कंपनियां अपनी बाइक बेचती है, उनका टारगेट 100 सीसी बाइक्स ही रहता है. होंडा, यमाहा, सुजुकी और युनाइटेड जैसे कंपनिया पाकिस्तान में अपनी गाड़ियां बेचती है, लेकिन वह सभी आज भी 100-125 सीसी के बीच की गाड़ियां ही बेच रहे हैं. 

पाकिस्तान की राष्ट्रीय बाइक
PAMA (पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में होंडा सीडी 70 (Honda CD70) का नाम सबसे पहले आता है. इस बाइक को वहां की जनता सबसे ज्यादा पसंद करती है. इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में इस बाइक को राष्ट्रीय बाइक (National Bike of Pakistan) का दर्जा मिला हुआ है. 

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
होंडा सीडी 70 एटलस होंडा लाइनअप की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. पाकिस्तान का हर एक युवा जब पहली बार राइडिंग के बारे में सोचता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले होंडा सीडी 70 का ही ख्याल आता है. पाकिस्तान में इसकी कीमत 157,900 रुपये है. इस बाइक का रखरखाव भी काफी आसान और सस्ता है. इस बाइक का रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छा है, जिसकी वजह से लोग इसे काफी सालों तक चलाने के बाद भी अच्छी कीमत पर बेच देते हैं. 

माइलेज और स्पेयर पार्ट्स
होंडा सीडी 70 के स्पेयर पार्ट्स भी बहुत आसानी से और कम कीमतों पर उपलब्द हो जाते हैं. होंडा सीडी 70 में 8.5 लीटर का टैंक दिया गया है, वहीं माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 55 किमी/लीटर है. 

 

Trending news