मारुति सुजुकी ईको ने मार्केट में पूरे किए 10 साल, इतने कम कीमत पर नहीं बना पाया कोई 7 सीटर!
Advertisement
trendingNow12600766

मारुति सुजुकी ईको ने मार्केट में पूरे किए 10 साल, इतने कम कीमत पर नहीं बना पाया कोई 7 सीटर!

Maruti Suzuki Eeco: मारुति ने अपने सबसे बेस्ट 7-सीटर कार के 15 साल पूरे कर लिए हैं. पिछले 15 सालों से मारुति सुजुकी ईको मार्केट में अपनी एक जबरदस्त पकड़ बनाए हुई है. इस गाड़ी को मार्केट में साल 2010 में लांच किया गया था. 

मारुति सुजुकी ईको ने मार्केट में पूरे किए 10 साल, इतने कम कीमत पर नहीं बना पाया कोई 7 सीटर!

Maruti Suzuki Eeco Anniversary: देश की सबसे भरोसेमंद कार निर्माता मारुति ने अपने सबसे बेस्ट 7-सीटर के 15 साल पूरे कर लिए हैं. मैं बात कर रहा हूं मारुति सुजुकी ईको की. कंपनी ने सबसे पहले साल 2010 में मारुति सुजुकी ईको को मार्केट में लांच किया था. मारुति की इस कार ने मार्केट में जबरदस्त पकड़ बनाई थी. और आज भी मारुति सुजुकी ईको के ग्राहक काफी ज्यादा हैं. 

कैसा रहा मार्केट
मारुति ईको का इस्तेमाल सबसे ज्यादा स्कूल और ट्रैवल वैन की तरह किया जाता है. इस वैन को 7-सीटर सेग्मेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसकी मार्केट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डॉमेस्टिक मार्केट में ईको को अब तक 12 लाख से ज्यादा ग्राहक मिल चुके हैं. 

माइलेज
मारुति ईको में 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस पॉवरफूल इंजन की वजह से ये 18.76bhp की अधिकतम पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है. इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो गाड़ी पेट्रोल मोड में 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी मोड में 26.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देनी की क्षमता रखती है. 

फीचर्स और कीमत 
10 साल पूरानी 7-सीटर गाड़ी की फीचर्स के बारे में बात करूं तो इस कार में रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, डुअल एयरबैग के साथ-साथ 
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के बेहतरीन फीचर्स मौजूद थे, जिसको वक्त के साथ-साथ अपडेट किया जा रहा था. मारुति के इस कार में 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मौजूद थे. मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, लेकिन इसका टॉप मॉडल 6.58 लाख रुपये तक जाती है. 

 

Trending news