LED Fog Lights: एक तरफ जहां बढ़ती ठंड ने लोगों की जिंदगी काफी अस्त-व्यस्त कर दी है, वहीं सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों के लिए घना कोहरा किसी काल की तरह सामने खड़ा है. जनवरी के महीने में घने कोहरे की वजह से कई हादसे की खबर भी सामने आई है. ऐसे में गाड़ी चलाने वालों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है घने कोहरे का सामना करना.
Trending Photos
LED Fog Lights For Car and Bike: घने कोहरे में कार या बाइक चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में आपको काफी सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए. इसके लिए आप फॉग फाइटिंग लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप फॉग का सामना आसानी से करके हादसे से बच सकते हैं. इसके लिए हम आज आपको कुछ ऐसी लाइट्स के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप कार और बाइक्स दोनों में कर सकते हैं.
Carzex High Power Blue Led Fog Light
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Carzex High Power Blue Led Fog Light. ये एक हाई पॉवरफूल एलईडी लाइट्स है, जो काफी कम बिजली खर्च करती है. कंपनी ने इसे स्पेशली कोहरे और बारिश को ध्यान में रखकर बनाया है. इस लाइट की लाइफ करीब 20 हजार घंटे है, वहीं बात करुं इसकी कीमत की तो इसका मार्केट प्राइस 599 रुपये है.
Fabtech 36 LED Bar Light LED Fog Light
कार या बाइक चलाने वालों के लिए इस लाइट की अहमियत काफी ज्यादा है. फेबटेक फॉग लाइट बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये लाइट 500 फीसद रोड विजिबिलिटी देने की क्षमता रखती है. सर्दियों के दिनों में कार चलाने वालों के लिए ये किसी लाइफ गार्ड की तरह है. इसको आप कार के टॉप या बॉटम पर लगा सकते हैं.
मार्केट में इसकी कीमत 589 रुपये के करीब है.
Woschman- Fog Light for Car
कार में मौजूद होल में इस लाइट को लगा सकते हैं. इस लाइट की लंबाई 3.5 इंच है, जिसे कार या बाइक में आसानी से इंबिल्ट किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल फॉग को काटने के लिए किया जाता है. मार्केट में इसकी कीमत 760 रुपये है.
Allextreme EX40WF24 LED Fog Light
फॉग लाइट के लिए Allextreme EX40WF24 LED Fog Light एक बेहतर ऑप्शन है. इस लाइट की विजिबिलिटी भी काफी गजब की है. ये एक वाटरप्रूफ लाइट है, जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल बारिश में भी आसानी से कर सकते हैं. इसको आप बाइक और कार दोनों में लगा सकते हैं. इसकी कीमत बाजार में 1799 रुपये है