Engine Repair or Change: अगर आपकी गाड़ी का इंजन खराब हो जाएं तो उसे ठीक कराना सहीं रहेगा या फिर नया लगवाना, और दोनों में खर्चे का अंतर कितना होगा. जानें इस आर्टिकल में
Trending Photos
How Much Does Engine Repair Cost: किसी भी गाड़ी का दिल उसका इंजन होता है. अगर इंजन में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो जाती है, तो गाड़ी चलने में दिक्कत पैदा करने लगती है. ऐसे में आपको इस बात की टेंशन हो जाती है कि क्या पता इंजन ठीक करने में कितना खर्चा होगा, और मैकेनिक ना जाने आपको क्या-क्या चीजें पढ़ा दें. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं कि जब आपकी गाड़ी का इंजन खराब हो जाए तो आप क्या करें.
क्या-क्या होता है इंजन में
किसी भी गाड़ी के इंजन के अंदर इंजन ब्लॉक और सिलेंडर हेड शामिल होता है. इस इंजन ब्लॉक में पिस्टन, क्रैंकशाफ्ट, कनेक्टिंग रॉड और अन्य मेटेरियल शामिल होते हैं, जो इंटरनल हीट की वजह से चलते हैं. वहीं सिलेंडर हेड में स्पार्क प्लग, इनटेक और एग्जॉस्ट वाल्व, वाल्व स्प्रिंग और वाल्व लिफ्टर मौजूद होता है. सिलेंडर हेड वह जगह है, जहां इंटरनल हीट पैदा होता है. ऐसे में अगर कोई मैकेनिक आपको कहें कि आपके इंजन में दिक्कत है तो उससे साफ पुछिए कि आखिर इंजन में हुआ क्या है.
"इंजन की मरम्मत" का मतलब आम तौर पर इंजन ब्लॉक या सिलेंडर हेड में क्रैक या किसी अन्य तरह की परेशानी होती है. इसके अलावा इंजन का ओवरहीट होना, इंजन में दरार या फिर इंजन में मौजूद तेल में धातु के टुकड़े जमा हो जाना.
कब कराएं इंजन रिपेयर
आम तौर पर इंजन ब्लॉक या सिलेंडर हेड को वेल्डिंग की मदद से या फिर कोल्ड-स्टिच करके चालू किया जा सकता है. मैकेनिक इसे 8-10 हजार रुपये में बना देता है. हालांकि इस तरह से मरम्मत करके आप अपने इंजन को कुछ हजार मील के लिए तैयार कर सकते हो. लेकिन वेल्डिंग करने से इंजन कमजोर हो जाता है. और वापस से खराब होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए आप अपनी गाड़ी के इंजन की मरम्मत तभी करवाएं जब आपकी गाड़ी कुछ सालों की मेहमान हो.
कब कराएं इंजन ओवरहाल
अगर आप अपनी गाड़ी ज्यादा दिन तक चलाने चाहते हैं तो आप इंजन रिपेयर करने की बजाय इंजन ओवरहाल करवाएं. इसमें मैकेनिक आपकी गाड़ी के इंजन को बाहर निकालकर पूरी तरह से रिपेयर करता है. इसमें इंजन के ब्लॉक और सिलेंडर हेड के साथ-साथ बाकी सभी चीजों को बाहर निकाला जाता है, और एक-एक चीजों की अच्छी से सफाई की जाती है. ऐसे करने से इंजन कई सालों के लिए नया हो जाता है, लेकिन इसमें आपको 1.5-2 लाख रुपये का खर्चा आ सकता है.
कब लगवाएं नया इंजन
इन दोनों के अलावा अगर आपको अपनी गाड़ी बिल्कुल नए अवतार में चाहिए तो आपको अपने गाड़ी में नया इंजन लगवाना होगा. नया इंजन लगाने से आपकी गाड़ी पूरी तरह से नई हो जाएगी. हालांकि इसमें आपको 6-7 लाख रुपये का खर्चा भी लग सकता है. ये कीमत गाड़ी के इंजन कैपिसिटी को देखते हुए ऊपर-नीचे भी हो सकती है.
क्या ले लेना चाहिए नई कार
इंजन बदलने की कीमत जानकर आपके मन में ये विचार आ रहा होगा कि 7 लाख रुपये लगाकर इंजन बदलने से अच्छा है कि नई कार ही खरीद ली जाए. ऐसे में आप अपनी कार की कंडिशन देखकर फैसला ले सकते हैं, अगर आपकी कार काफी पुरानी है तो कार को एक्सचेंज करके नई कार खरीदने में फायदा है, वरना आप इंजन बदलकर भी अपनी गाड़ी को पूरी तरह से नई बना सकते हैं.