Lamborghini: साल 2024 में कितने भारतीय बने लैंबॉर्गिनी के मालिक, डेटा देख हो जाएंगे हैरान!
Advertisement
trendingNow12614548

Lamborghini: साल 2024 में कितने भारतीय बने लैंबॉर्गिनी के मालिक, डेटा देख हो जाएंगे हैरान!

Lamborghini: भारत में लैंबॉर्गिनी कार का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले साल भारत में लैंबॉर्गिनी कार की 113 यूनिट बिकी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ-साथ पूरी दुनिया में लैंबॉर्गिनी अपना मार्केट धीरे-धीरे बढ़ा रही है. 

Lamborghini: साल 2024 में कितने भारतीय बने लैंबॉर्गिनी के मालिक, डेटा देख हो जाएंगे हैरान!

Lamborghini Sales in India 2024​: भारत में लैंबॉर्गिनी कार का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. इस कार पर ना जाने कितने गाने बन चुके हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. भारत में इस कार को खरीदने वालों की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे में एक डाटा सामने आया है, जिसमें उन लोगों का जिक्र है, जिन्होंने साल 2024 में लैंबॉर्गिनी कार को अपना बनाया. आईए देखते हैं. 

स्टेटस सिंबल बन चुकी है लैंबॉर्गिनी
लैंबॉर्गिनी कार भारत में बिक्री के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. 2024 में लैंबॉर्गिनी के मालिक बनने वाले भारतीयों की संख्या काफी बढ़ी है, और यह आंकड़े वाकई हैरान करने वाले हैं. भारत में लग्जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर हाई-एंड स्पोर्ट्स कारों की. लैंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड की कारें अब भारतीय बाजार में एक स्टेटस सिंबल बन चुकी हैं.

भारत में लैंबॉर्गिनी की स्थिति
लैंबॉर्गिनी ने भारत में अपनी मौजूदगी को और भी मजबूत किया है. अब भारतीयों में इसे खरीदने का क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है. 2024 में इस ब्रांड के कारों के मालिकों की संख्या में जबदस्त वृद्धि देखने को मिली है, जो इसे भारतीय कार बाजारों में और भी लोकप्रिय बना रहा है. साल 2024 में भारतीय कार बाजार में लैंबॉर्गिनी ने कुल 113 यूनिट कार की बिक्री की है. इस तरह सालाना बिक्री में लैंबॉर्गिनी का मार्केट 10 फीसद बढ़ा है. 

कितने बिके लैंबॉर्गिनी
इसके अलावा लैंबॉर्गिनी ने पूरे एशिया पेसिफिक क्षेत्र में 2,748 यूनिट कार सेल की है. इस सेल के साथ ही लैंबॉर्गिनी ने पूरे एशिया में 3 फीसद ज्यादा ब्रिकी की है. जबकि पूरी दुनिया में लैंबॉर्गिनी को कुल 10,687 नए ग्राहक मिले. इस बारे में कंपनी की ओर से बताया गया है कि बिक्री की इस सफलता का क्रेडिट लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार को जाता है.

फ्यूचर में ईवी
आपको बता दें कि लैंबॉर्गिनी अपने गाड़ियों को पूरी तरह से हाइब्रिड मॉडल पर बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ-साथ आने वाले वक्त में लैंबॉर्गिनी लैंजाडोर नाम की एक ईवी भी लांच करने की तैयारी कर रहा है. 

Trending news