मार्च से शुरू होगी Hero Xpulse 210 की डिलीवरी, डिजाइन और फीचर्स देख तुरंत करेंगे बुकिंग!
Advertisement
trendingNow12618169

मार्च से शुरू होगी Hero Xpulse 210 की डिलीवरी, डिजाइन और फीचर्स देख तुरंत करेंगे बुकिंग!

Hero Xpulse 210 delivery from mrach: हीरो ने नई एक्सपल्स 210 की कीमत एक्सपल्स 200 से लगभग 24,000 रुपये ज्यादा रखी गई है, जो काफी ज्यादा है. इससे हमें विश्वास होता है कि कंपनी कुछ समय के लिए दोनों बाइक बेचने की योजना बना रही है.

मार्च से शुरू होगी Hero Xpulse 210 की डिलीवरी, डिजाइन और फीचर्स देख तुरंत करेंगे बुकिंग!

Hero Xpulse 210 delivery from mrach: नई हीरो एक्सपल्स 210 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा चुका है. इस एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी और डिलीवरी मार्च में करने की योजना है.

हीरो ने नई एक्सपल्स 210 की कीमत एक्सपल्स 200 से लगभग 24,000 रुपये ज्यादा रखी गई है, जो काफी ज्यादा है. इससे हमें विश्वास होता है कि कंपनी कुछ समय के लिए दोनों बाइक बेचने की योजना बना रही है.

इंजन और पावर 

एक्सपल्स 210 को 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन से शक्ति मिलती है. यह 24.6bhp और 20.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इंजन की एफीशिएंसी में बढ़ोत्तरी हुई है. 

हीरो XPulse 210 का डिजाइन 

एक्सपल्स 210 एक परफेक्ट डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है. इसमें एक गोल एलईडी हेडलाइट है जिसके ऊपर एक ट्रांसपेरेंट हैट है और इसके किनारे एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एक ट्यूबलर हैंडलबार और एक सिंगल-पीस सीट है. इसके अलावा, हीरो एक्सपल्स 210 में 4.2 इंच टीएफटी कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कम्प्लीट एलईडी लाइटिंग है. क्लस्टर अन्य रीडआउट जैसे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और भी बहुत कुछ ऑफर करता है. 

एक्सपल्स 210 में 210 मिमी ट्रैवल के साथ लंबी दूरी के टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 205 मिमी ट्रैवल के साथ एक मोनोशॉक मिलता है. इसके अलावा, ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल है. इन्हें 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील्स पर ट्यूब ब्लॉक पैटर्न टायरों में लपेटकर लगाया गया है. एक्सपल्स 210 को दो रंगों में बेचा जाएगा - टॉप-एंड वेरिएंट के साथ सिल्वर और ब्लैक और बेस मॉडल लाल और सफेद रंग में आता है.

Trending news