Auto Expo 2025: 17 जनवरी से शुरू हो रहे Auto Expo 2025 में कई बाइक्स और कार कंपनियां अपनी नए-नए प्रोडक्ट्स को लांच करने की तैयार कर रही है. ऐसे में तमाम बाइक्स कंपनियां भी अपनी बेस्ट बाइक्स को इस एक्सपो में लांच करने के लिए तैयारी कर रही है. आईए जानते हैं उन पांच बाइक्स के बारे में जो इस एक्सपो की शान बनने वाली है.
Trending Photos
Five Best Bike launched in Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के तहत 17 से 22 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो रही है. इस एक्सपो में कई बाइक्स को लांच करने की तैयारी की जा रही है. इनमें एडवेंचर बाइक भी शामिल है, जिसे युवा काफी पसंद करते हैं. इसके साथ-साथ कुछ और बाइक्स हैं जो इस एक्सपो में चार-चांद लगाने वाले हैं.
BMW R1300
भारत मोबिलिटी एक्सपो में BMW की R1300 GSA लांच होने के लिए तैयार है. BMW अपने कंफर्ट और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है. वह अपने बाइक्स को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाती है. इस बाइक की कीमत R1300 GS से ज्यादा महंगी होने की उम्मीद है.
Yamaha Tenere 700
यामाहा की बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहक काफी वक्त से यामाहा टेनेरे 700 का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उन लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है. यामाहा ने काफी वक्त बाद यामाहा टेनेरे 700 को लांच करने की बात की है. उम्मीद इस बात की लगाई जा रही है कि यामाहा टेनेरे 700 को इस ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है, वहीं लांचिंग इस साल के आखिर में हो सकता है.
Hero Xpulse 210
हीरो Xpulse 210 को पिछले साल EICMA में पेश किया जा चुका है, वहीं इसे इस साल मार्केट में लांच करने की बात हो रही है. इस बाइक को भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश करने के बाद मार्केट में लांच कर दिया जाएगा.
Hero Xpulse 421
पिछले साल हीरो Xpulse 421 को EICMA के जरिए दुनिया के सामने पेश किया गया था. लेकिन इसकी लांचिंग के लिए ऑटो एक्सपो का इंतेजार किया जा रहा है.
TVS RTX 300
TVS की चाहत रखने वालों के लिए TVS RTX 300 को इस एक्सपो में इनविल किया जाएगा. ये एक एडवेंचर बाइक लवर के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें हाई पॉवर का 300 सीसी इंजन दिया गया है. जो आपके एडवेंचर को और बेहतर बना देगा.