Bike Under 10 Thousand Rupees: हिंदुस्तान में मीडिल क्लास की आबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में लोग बाइक तो खरीदना चाहते हैं लेकिन कम डाउन पेमेंट पर. ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उस बाइक के बारे में, जिसे सिर्फ 10 हजार रुपये देकर आप बुक कर सकते हैं.
Trending Photos
Bike Under 10 Thousand Rupees: हिंदुस्तान में हीरो की बाइक सबसे भरोसेमंद मानी जाती है. हीरो कंपनी अमीर से लेकर गरीब तक सभी को ध्यान में रखकर बाइक बनाती है. हीरो सस्ती और महंगी दोनों सेग्मेंट में अपनी बाइक्स को लांच करती है. ऐसे में हीरो की सबसे कम बजट वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर को मीडिल क्लास के लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत 76 हजार रुपये है, जिसे आप महज 10 हजार रुपये में डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं.
कैसे करें EMI
हीरो स्प्लेंडर को अपने घर लाने के लिए आपको 10 हजार रुपये चुकाना होगा. इसके बाद आप बाकी पैसों को EMI में बदल सकते हैं. हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 76 हजार रुपये है. इसके साथ-साथ 6,104 रुपये आरटीओ और 6,169 रुपये रोड टैक्स जोड़कर बाइक की ऑन रोड कीमत 88,579 रुपये हो जाती है.
कितने महीनों का बनेगा EMI
ऐसे में अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बाकी 78,579 रुपये पर लोन लेना होगा. अगर इस लोन पर 10.5 फीसद सालाना ब्याज दर लगता है, तो आपको लगभग 2600 रुपये हर महीने अगले 36 महीनों (तीन साल) के लिए देना होगा.
अपने डीलर से संपर्क करें
आपको बता दें कि ये जानकारी एक सामान्य कैलकुलेशन के आधार पर है. इसलिए इसको पूरी तरह से पक्का ना समझे. बाइक की ईएमआई आपके डीलरशीप, लोकेशन और एरिया पर डिपेंड करता है. इसके अलावा लोन पर ब्याज आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है.