इस सस्ती कार ने उड़ाई टाटा-हुंडई की नींद, Nexon और Creta भी पीछे, कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11786496

इस सस्ती कार ने उड़ाई टाटा-हुंडई की नींद, Nexon और Creta भी पीछे, कीमत बस इतनी

Best Selling Car: जून 2023 में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. कुल कार बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई और तीसरे पर टाटा रही है.

इस सस्ती कार ने उड़ाई टाटा-हुंडई की नींद, Nexon और Creta भी पीछे, कीमत बस इतनी

Best Selling Car- June 2023: जून 2023 में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है. कुल कार बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई और तीसरे पर टाटा रही है. वहीं, मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसने सबको पीछे छोड़ दिया है, जिनमें टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा भी शामिल हैं. वैगनआर करीब दो दशक से देश में बिक रही है. इस दौरान इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बहुत कुछ अपडेट हुआ है. यह किफायती कीमत पर बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज ऑफर करती है. इसकी कीमत 5.51 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. सीएनजी पर यह 34.05km/kg तक का माइलेज देती है. 

इंजन और फीचर्स
मारुति वैगनआर दो इंजन ऑप्शन- 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल में आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प है. सीएनजी वेरिएंट भी आते हैं लेकिन सीएनजी के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), 4 स्पीकर्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ORVMs, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स आ जाते हैं.

वैगनआर की कीमतें (एक्स शोरूम)
-- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3- 551500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R LXI 1.0L- 554500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI 1.0L- 599500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI 1.2L- 628000 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG- 641500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG 1.0L- 644500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI AGS 1.0L- 654500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ 1.2L- 675500 रुपये
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI AGS 1.2L- 683000 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG 1.0L-  689500 रुपये 
-- Maruti Suzuki Wagon R ZXI+ AGS 1.2L- 730500 रुपये

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news