Best offer for 7 Seater Car: भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार रेनो ट्राइबर खरीदने का सबसे अच्छा मौका आ गया है. इस समय रेनो ट्राइबर पर बंपर छूट मिल रही है. अगर आप इस कार को अभी खरीदते हैं तो आप अपने खाते में 63,000 रुपये की जबरदस्त बचत कर सकते हैं. आइये जानते हैं डिटेल में
Trending Photos
Best offer for 7 Seater Car: न्यू ईयर के मौके पर रेनॉल्ट इंडिया अपनी फैमिली MPV ट्राइबर पर शानदार छूट दे रही है. कंपनी ने ये डिस्काउंट MY24 और MY25 दोनों के लिए जारी किया है. ऐसे में ये सबसे अच्छा मौक है देश की सबसे किफायती MPV को अपने घर लाने का.
MY24 पर क्या है ऑफर
MY24 रेनो ट्राइबर की बात करें तो कंपनी इस कार पर पूरे 63,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस ऑफर में 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है. इसके साथ-साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इन दोनों के अलावा इस ऑफर में 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल हैं. ये छूट ट्राइबर के सभी वैरिएंट्स पर उपलब्ध है.
MY25 Triber पर क्या है ऑफर
बात करुं MY25 Triber की तो कंपनी इस मॉडल पर 43,000 का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और करीब 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. इस मॉडल की सभी गाड़ियों पर ये छूट लागू है.
मार्केट में बनाई अपनी पकड़
भारतीय बाजार में रेनो ट्राइबर ने अपनी परफार्मेंस और बेहतरीन डिजाइन की वजह से काफी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. ये एक सेवन सीटर कार है, जिसमें आपका पूरा परिवार बेहतरीन तरीके से सफर का मजा ले सकता है.
कब तक ऑफर
आपको बता दें कि ये ऑफर इसी महीने की आखिरी तारीख तक है. यानी 31 जनवरी 2025 तक. इसके बाद इस ऑफर में बदलाव हो सकता है.