2025 में इन पांच स्कूटर्स पर रहेगी सभी की नजरें, Auto Expo में दिख सकती है पहली झलक!
Advertisement
trendingNow12604912

2025 में इन पांच स्कूटर्स पर रहेगी सभी की नजरें, Auto Expo में दिख सकती है पहली झलक!

Best Scooters of 2025: 17 जनवरी यानी आज से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपनी गाड़ियों को शोकेस करने वाली है, जिनमें कुछ स्कूटर्स भी शामिल हैं, आज उन्हीं के बारे में इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं. 

2025 में इन पांच स्कूटर्स पर रहेगी सभी की नजरें, Auto Expo में दिख सकती है पहली झलक!

Scooters at Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत आज से हो रही है. इस एक्सपो में कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपनी गाड़ियों को शोकेस करने वाले हैं. ऐसे में आज हम आपको उन पांच स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस एक्सपो में अपना जलवा बिखेर सकती हैं. इसके साथ ही 2025 में मार्केट में भी लोग इन पांच स्कूटर्स को काफी पसंद करने वाले हैं. 

Hero Xoom 160
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Hero Xoom 160 का है. इसमें एक बड़े साइज का एप्रन और विंडस्क्रीन दिया गया है, जो इसके डिजाइन को काफी अलग दिखा रहा है. ये एक 156cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला स्कूटर है, जो 14PS की पावर के साथ 13.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

OLA S1 Z  
एक्सपो में जो दूसरा स्कूटर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है, उसमें ओला का a S1 Z मॉडल है. इस स्कूटर में ओला ने स्वैपेबल बैटरी सेटअप डाला है. जिसकी  1.5kWh की पॉवर की बैटरी स्कूटर पर को एक अलग स्पीड मुहैया कराएगी. 

Hero Destini 125
इस लिस्ट में तीसरा नाम हीरो की डेस्टिनी 125 का है, जिसे 3 दिन पहले ही लांच किया गया है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,450 रुपये है. डेस्टिनी के नए मॉडल को पहले से काफी अलग और खुबसूरत बनाने की कोशिश की गई है. इसमें 124.6 सीसी का पॉवरफूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9 PS की पावर और 10.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है. 

Hero Electric Vida Z
इस एक्सपो में हीरो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z को पेश करने जा रही है. इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. इसे पहली बार पिछले साल EICMA 2024 में अनविल किया गया था. मार्केट में इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. 

Honda Activa E
हीरो की तरह होंडा भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस ऑटो एक्सपो में लांच करने जा रही है. ग्राहकों को होंडा के इस स्कूटर का काफी वक्त से इंतजार था. पहली बार इसे साल 2024 में EICMA शो में पेश किया गया था. इसे आम लोगों के लिए जनवरी के आखिरी में लांच कर दिया जाएगा. 

 

Trending news