Beginners Car Driving Tips: कार चलाना सीखना एक अहम जिम्मेदारी है, और शुरुआत में ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है ताकि कोई हादसा न हो. यहां हम आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो करके आप अपनी ड्राइविंग को सेफ और आरामदायक बना सकते हैं.
Trending Photos
Car Driving Tips in Hindi: कार सीखना हर एक शख्स का सपना होता है. लोग चाहते हैं कि उन्हें कार चलाना आ जाए ताकि बात-बात पर उन्हें ड्राइवर पर निर्भर ना रहने पड़े. लेकिन बहुत से लोग डर की वजह से कार चलाना नहीं सीख पाते हैं. उन्हें लगता है कि अगर वह कार चलाएंगे तो उनका एक्सीडेंट हो जाएगा. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपको गाड़ी सीखने में किसी भी तरह का कोई डर नहीं लगेगा.
बैठने का तरीका
सबसे पहले आपको कार में बैठने के लिए अपनी सीट को इस तरह से एडजस्ट करना होगा, जिससे कि आप गाड़ी के सारे कंट्रोल्स जैसे कि स्टियरिंग व्हील, ब्रेक और क्लच तक आसानी से पहुँच सकें. इसके साथ-साथ आपको अपना कमर सही रखना होगा. इसके बाद सबसे पहले आपको गाड़ी की सीट बेल्ट लगानी है. ये आपकी सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है.
कार के कंट्रोल्स को समझें
इसके बाद आपको कार के सारे कंट्रोल्स को समझना होगा. जैसे कि क्लच, ब्रेक और एक्सेलेरेटर और इसको धीरे-धीरे प्रैक्टिस भी करना होगा. आपको अपनी गाड़ी के क्लच को सही समय पर प्रेस करना और वक्त पर छोड़ना सीखना होगा. यहाँ इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी की स्पीड लिमिट में रहे ताकि गाड़ी को कंट्रोल करने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
खाली सड़क पर लें ट्रेनिंग
गाड़ी सीखने के लिए हमेशा खाली सड़क या मैदान का इस्तेमाल करें. जब आपको अपने ऊपर थोड़ा भरोसा हो जाए, फिर गाड़ी को ट्रैफिक वाले रास्तों पर उतारे. हालांकि असली ड्राइविंग आप ट्रैफिक वाले रास्तों पर ही सीखते हैं, क्योंकि वहां आपको स्पीड, और कंट्रोल सभी को मैनेज करना पड़ता है. इसलिए खाली जगह पर गाड़ी चलाकर ये ना सोचे कि आपको ड्राइविंग आ गई है.
कार की मिरर का सही इस्तेमाल
गाड़ी चलाने से पहले रियर व्यू मिरर और साइड मोल्डिंग्स को चेक करना न भूलें ये आपको अन्य गाड़ियों की स्थिति का पता लगाने में मदद करेंगे. इसके अलावा जब आप अपनी गाड़ी को मोड़े तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आप उस साइड की इंडिकेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ना करने से सामने से आ रही गाड़ी अपनी स्पीड स्लो नहीं करेगी और आपकी गाड़ी से टकरा जाएगी.
ब्रेक और एक्सेलेरेशन का ज्ञान
जब आप गाड़ी सीख रहे हो तो आपको कभी भी ब्रेक अचानक से नहीं लगाना है. हमेशा ब्रेक धीरे-धीरे दबाएं ताकि गाड़ी कंट्रोल में रहे. इसके साथ-साथ एक्सेलेरेशन को भी धीरे-धीरे बढ़ाएं, इससे गाड़ी को सही गति मिलती है. गाड़ी सीखते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से परहेज करें, और जब आपको गाड़ी चलानी आ जाए तब भी आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें.
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए, आप सुरक्षित और आरामदायक तरीके से कार चलाना सीख सकते हैं. जब तक आपका आत्मविश्वास पूरी तरह से न बढ़ जाए, तब तक गाड़ी चलाने के दौरान हमेशा सावधानी बरतें.