Surya Gochar 2023: जमकर चांदी काटेंगे ये 5 राशि वाले, शनि-सूर्य की युति बना देगी करोड़पति!
Advertisement
trendingNow11574462

Surya Gochar 2023: जमकर चांदी काटेंगे ये 5 राशि वाले, शनि-सूर्य की युति बना देगी करोड़पति!

Surya-Shani Kumbh Rashi: शनि और सूर्य की युति कुछ राशियों के लिए फायदेमंद होगी, जबकि कुछ राशियों के लिए नुकसानदायक. आइए आपको बताते हैं कि कुंभ राशि में सूर्य के आ जाने से किन राशि वालों को फायदा होगा.

Surya Gochar 2023: जमकर चांदी काटेंगे ये 5 राशि वाले, शनि-सूर्य की युति बना देगी करोड़पति!

Surya Rashi Parivartan 2023: भगवान सूर्य कुंभ राशि में 13 फरवरी को प्रवेश कर चुके हैं. वह 15 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे. सूर्य भगवान के पुत्र यानी शनिदेव पहले से ही वहां हैं. इस गोचर के कारण पिता-पुत्र आमने-सामने आ गए हैं. शनि और सूर्य की युति कुछ राशियों के लिए फायदेमंद होगी, जबकि कुछ राशियों के लिए नुकसानदायक. आइए आपको बताते हैं कि कुंभ राशि में सूर्य के आ जाने से किन राशि वालों को फायदा होगा.

मेष राशि

कुंभ राशि में भगवान सूर्य के आने से मेष राशि वालों को फायदा ही फायदा होगा. इस पीरियड में आपका छिपा हुआ टैलेंट सामने आएगा. आर्थिक नजरिए से भी यह गोचर आपके लिए बहुत अहम रहने वाला है. पैसों से जुड़ी आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी. आप सामाजिक रूप से ज्यादा एक्टिव होंगे. कुछ नए लोगों से भी मिलने का चांस मिलेगा.

वृष राशि

वृष राशि के 10वें भाव में सूर्य का गोचर होगा. दशम भाव में सूर्य बहुत बलवान होता है. आपको करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. पेशेवर लोगों को ज्यादा अधिकार मिल सकते हैं. आर्थिक रूप से भी यह समय आपका अच्छा गुजरेगा. नौकरी के भी नए अवसर मिल सकते हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहने वाली है. 

मिथुन राशि

सूर्य मिथुन राशि के नौवें भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. शनि और सूर्य आपकी इनकम में इजाफा कराएंगे. भाग्य भी आपका साथ देगा. मेहनत में कमी न छोड़ें. आपका समाज में मान और सम्मान भी बढ़ेगा. साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ महसूस करेंगे. 

सिंह राशि

सूर्य आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे. इस समय आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर होगी. चूंकि सूर्य की सीधी नजर आपकी राशि पर होगी, इसलिए आप इस समय में काफी एक्टिव रहेंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. कोई नई बिजनेस डील साइन कर सकते हैं. 

तुला राशि

इस राशि में सूर्य एकादश भाव में गोचर करेंगे. इस अवधि में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और धन मिलने की संभावना है. आय के एक से ज्यादा स्रोत बनेंगे. खुद को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा. अगर जॉब स्विच करना चाहते हैं तो यह वक्त बहुत फायदेमंद रहने वाला है. 

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

Trending news