भारत से डरा कतर! फीफा वर्ल्डकप में ज़ाकिर नाइक को बुलाने पर लिया यूटर्न, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1454058

भारत से डरा कतर! फीफा वर्ल्डकप में ज़ाकिर नाइक को बुलाने पर लिया यूटर्न, जानिए क्या कहा

Qatar on Zakir Naik: कतर ने भारत को बताया है कि उसने जाकिर नाइक को नहीं बुलाया. फीफा वर्ल्डकप 2022 की मेज़बानी करने वाले देश की तरफ से कहा गया है कि यह भारत और कतर के बीच रिश्ते खराब करने की साज़िश है. 

File PHOTO

Zakir Naik in Fifa World Cup: पिछले कई दिनों से खबरें वायरल हो रही हैं कि कतर ने फीफा की ओपनिंग सेरेमनी में ज़ाकिर नाइक को बुलाया है. यह बात जब हिंदुस्तानियों को पता लगी तो नाराज़गी का इज़हार किया. इस पर कतर को भारत से डर सताने लगा है. दरअसल कतर ने य-टर्न ले लिया है. कतर ने राजनयिक चैनलों के माध्यम से भारत को भारत को बताया है कि जाकिर नाइक को 20 नवंबर, 2022 को दोहा में होने वाले फीफा विश्व कप के उद्घाटन में भाग लेने के लिए कोई ऑफिशियली दावत नहीं दी गई थी और दावा किया कि किसी तीसरे देश ने जानबूझकर दोनों देशों के रिश्ते खराब करने के मकसद से झूठ फैलाया है.

कतर की तरफ से यह जवाब तब आया जब केंद्र सरकार की तरफ से दोहा को कहा कहा गया कि यदि उसने जाकिर नाइक को औपचारिक तौर पर फीफा वर्ल्डकप के शानदार उद्घाटन को देखने के लिए दावत दी है तो नई दिल्ली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की यात्रा को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बता दें कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 20 नवंबर को इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. 

बता दें कि कतर के शानदार उद्घाटन प्रोग्राम के अगले दिन सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक की एक तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसमें देखा जा सकता है वो फीफा वर्ल्डकप में हैं. दावा किया जा रहा था कि जाकिर नाइक को कतर ने खास तौर पर दावत दी है. मीडिया और सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक दिनभर छाए रहे और कतर के खिलाफ नाराज़गी का इज़हार किया गया. इसी कड़ी में भारत ने भी दोहा से जवाब तलब किया था. 

ज़ाकिर नाइक दुनियाभर में अपनी तकरीरों के लिए पहचाने जाते हैं. भारत में उनपर पाबंदी लगी हुई है. उनके खिलाफ कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और नफरत भरे भाषणों से लोगों को उकसाने के आरोप हैं. यही वजह है कि उन्हें भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है. फिलहाल वो मलेशिया में रह रहे हैं. मार्च 2022 में भारतीय होम मिनिस्ट्री ने जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को भी UAPA के तहत एक गैरकानूनी करार दिया. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news