Babar Azam Video Leak: समर्थक बोले- हनी ट्रैप के शिकार, विरोधियों ने कहा- ऐसा ही है उसका चरित्र
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1530760

Babar Azam Video Leak: समर्थक बोले- हनी ट्रैप के शिकार, विरोधियों ने कहा- ऐसा ही है उसका चरित्र

Babar Azam Video Leak: पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उसके समर्थक और विरोधी दोनों आपस में भिड़ गए हैं. वायरल वीडियो में टीम के किसी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड से बाबर आजम को सैक्सचैट करने का दावा किया जा रहा है. 

Babar Azam Video Leak: समर्थक बोले- हनी ट्रैप के शिकार, विरोधियों ने कहा- ऐसा ही है उसका चरित्र

नई दिल्लीः पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खेल से ज्यादा निजी कारणों से सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह वीडियो बाबर आजम का है. इस वीडियो में बाबर आजम को टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ सैक्सचैट करते हुए दिखाया गया है. इसमें वह कथित तौर पर टीम के किसी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड से यह कह रहे हैं कि तुम इसी तरह मेरे साथ चैट करती रहो तो उसे टीम से बाहर नहीं किया जाएगा.  

बाबर आजम के विरोध में लिख रही है लड़कियां 
इतवार को बाबार आजम का ऐसा कथित वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद जहां कुछ लोग बाबर आजम के विरोध में उतर आए हैं, वहीं कुछ लोग बाबर का समर्थन भी कर रहे हैं और उनके प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. विरोधी अपने समर्थन में तर्क दे रहे हैं कि बाबार आजम का यही चरित्र शुरू से ही रहा है. वह एक नंबर का वुमेनाइजर इंसान है. सोशल मीडिया पर कई लड़कियों ने भी बाबर आजम के विरोध में लिखा है कि वह कई लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है. उसे टीम से बाहर किया जाना चाहिए. 
 

समर्थक कह रहे हैं, हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं बाबर आजम 
वहीं, बाबर के पक्ष में खड़े लागों का कहना है कि यह बाबर आजम को बदनाम करने की साजिश है. विरोधी उनपर कीचड़ उछालने के लिए फेक वीडियो और ऑडियो का सहारा ले रहे हैं. बाबर आजम के समर्थकों का मानना है कि बाबर हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं. हालांकि बाबर आजम के खिलाफ ऐसे आरोप पहले से भी लगते रहे हैं. एक महिला ने उनपर शादी का वादा कर लंबे अरसे तक यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था. बाद में ऐसी कई लड़कियां सामने आ गई थी, जिन्होंने दावा किया था कि बाबर आजम ने उन्हें धोखा दिया है. बाद में बाबर आजम ने एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. हमीजा मुख्तार नाम की महिला के खिलाफ पुलिस जांच भी की गई थी. 

बाबर आज़म को कप्तान के पद से हटना तय 
उधर, बाबार आजम का प्रदर्शन भी लगातार खराब होता जा रहा है. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था. पाकिस्तान को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह उसने सीरीज से हार मान ली थी. पाकिस्तान अपने घरेलू टेस्ट सीज़न में भी एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रहा है.टेस्ट कप्तान के रूप में बाबर आज़म को हटाया जाना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, जियो न्यूज की एक रिपोर्ट की माने तो पीसीबी बाबर आज़म को सभी प्रारूपों की कप्तानी से हटाने और तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रहा है.

Zee Salaam

Trending news