Delhi News: अमानतुल्लाह खान ने पुलिस कमिश्नर को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपनी ही विधानसभा में है और पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है.
Trending Photos
Delhi: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान खत लिखकर कहा है कि वह कहीं नहीं भागे हैं, और वह अपनी ही विधानसभा में हैं. अमानतुल्लाह खान ने यह खत पुलिस कमिश्नर को लिखा है. आम आदमी पार्टी के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि मैं अपनी ही विधानसभा मं हूं और कहीं नहीं भागा हूं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस पर इल्जाम लगाया कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. जिस शख्स को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है. जब उस शख्स ने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने लगी और मुझे झूठे केस में फंसा दिया.
ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का इल्जाम लगाया गया है. आरोप है कि जब क्राइम ब्रांच हत्या की कोशिश के मामले में वांछित और घोषित अपराधी शाहबाज खान को पकड़ने जामिया नगर पहुंची तो अमानतुल्लाह ने उनकी कार्रवाई में रुकावट डाली, जिसकी वजह से शाहबाज भाग निकला.
एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 221, 132 और 121(1) सहित कई धाराओं का हवाला दिया गया है, जो अपराधियों को शरण देने, लोक सेवकों के काम में बाधा डालने और राज्य के खिलाफ साजिश रचने से जुड़ी हुई हैं.
पुलिस अधिकारियों ने इल्जाम लगाया कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस कार्रवाई में रुकावट डाली थी. सूत्रों का दावा है कि जब अधिकारियों ने उनके काम में बाधा डालने के लिए आप नेता को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उनके और पुलिस टीम के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. हंगामे के बीच शाहबाज खान पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब रहा. यही वजह है पुलिस लगातार अमानतुल्लाह को ढूंढ रही है.