नई दिल्ली: हमारे देश में आए दिन फ्रॉड की घटनाए सामने आते रहती हैं. लेकिन नोएडा सेक्टर 63 से एक चौका देने वाली फ्रॉड का मामला समने आया है. यहां लोगों से जॉर्डन भजने के नाम पर लगभग 10 करोड़ का फ्रॉड की घटना हुई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में बेरोजगारी आसमान छू रही है. यहां के पढ़े- लिखे और अनस्किल्ड नौजवान बड़ी तादाद में बेरोजगार है. इस लिए रोजगार की तलाश में भारत से हर साल लाखों की तादाद में नौजवान विदेशों का रुख कर रहे हैं. इस मजबूरी का फायदा उठाते हुए कुछ नकली एजेंट काम दिलाने के नाम पर उनके साथ फ्रॉड करते हैं. लोगों से काम लगवाने के नाम पर पैसा लेकर भाग जाते हैं. इसी तरह का एक और चौंका देने वाला मामला सामने आई है. यह मामला नोएडा सेक्टर 63 का है. 12 फरवरी को लोगों की विदेश जाने का डेट था. जब लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां के कर्मचारी गायब थे और गेट पर ताला लटका हुआ था. पुलिस के तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. लगभग 10 करोड़ की फ्रॉड का अनुमान लगया जा रहा है.
लोगों से 10 करोड़ की फ्रॉड
गौरतलब है कि विदेश जाने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी एजेंट की मदद लेते हैं. इसी चीज का फायदा उठाते हुए कुछ लोग नौजवानों के साथ फ्रॉड कर रहे थे. खबर है कि इस फ्रॉड एजेंट की ऑफिस नोएडा के सेक्टर 63 में था. इसी ऑफिस में ये लोगों को ठगने का काम करते थे. लोगों को जॉर्डन में प्लंबर, गार्डनर, मार्बल फ्लोर सहित दूसरे कामों के लिए नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे ठग लेते थे. इस मामले में अभियुक्त एजेंट पर लोगों से 10 करोड़ के फ्रॉड करने का आरोप लग रहा है.
लोगों ने बताया है कि उन्हें दो साल के कॉन्ट्रेक्ट का झांसा दिया गया था. साथ ही उन्हें जॉर्डन भेजने के लिए फर्जी, वीज़ा और टिकट भी दिया गया था. मामले के खुलासे के बाद मुलजिम फरार है. इस मामले की रिपोर्ट नोएडा थाना सेक्टर 63 में दर्ज हो चुकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है.