Donald Trump on Gaza: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि वह गाजा पर कब्जा करेंगे. उन्होंने जॉर्डन के किंग के सामने यह बयान दिया है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Donald Trump on Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला सेकेंड से मुलाकात के दौरान अपनी धमकी को दोहराया है. उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी पर अमेरिका का "स्वामित्व" है, जिसके तहत वह वहां रह रहे 22 लाख फिलिस्तीनियों को पड़ोसी देशों में विस्थापित कर देगा.
ट्रम्प ने जॉर्डन के राजा से मुलाकात के बाद ओवल ऑफिस से संवाददाताओं से कहा, "गाजा हमारे कब्जे में होगा. हमें इसे खरीदने की जरूरत नहीं है. खरीदने के लिए कुछ भी नहीं है. गाजा हमारे कब्जे में होगा... हम इसे लेंगे, हम इसे अपने पास रखेंगे, हम इसे संभाल कर रखेंगे." लेकिन ट्रम्प ने इस बात से इनकार किया कि वे गाजा में निजी तौर पर संपत्ति बनाना चाहेंगे.
ट्रम्प, जिन्होंने पहले कहा था कि "गाजा पर कब्ज़ा करने" की उनकी पॉलिसी में विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए वापसी का अधिकार शामिल नहीं होगा. उन्होंने अब कहा कि पुनर्विकसित भूमि मध्य पूर्व के लोगों के लिए होगी.
उन्होंने कहा कि गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी लोग वहां से निकलकर खुश होंगे, क्योंकि 7 अक्टूबर को हमास के जरिए इजरायल पर किए गए आतंकवादी हमलों के बाद एक साल से ज्यादा से चल रही जंग के बाद वह बहुत भयानक जिंदगी जी रहे हैं.
उन्होंने कहा, "अब वे जिस तरह से रह रहे हैं, उसे देखिए. पूरी दुनिया में कोई भी इस तरह से नहीं रह रहा है. वे ऐसी इमारतों के नीचे रह रहे हैं जो ज़्यादातर गिर चुकी हैं और गिरती रहेंगी, और वे ऐसी इमारतों के नीचे रह रहे हैं जिनमें हर दिन लोग मारे जा रहे हैं. हालात बहुत भयानक हैं. दुनिया में कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं है जो गाजा पट्टी से ज़्यादा खराब हो."
अमेरिकी नेता ने पिछले हफ्ते विश्व को तब चौंका दिया जब उन्होंने गाजा पर "कब्जा" करने के लिए अमेरिका के जरिए प्रस्ताव का ऐलान किया था, जिसमें तबाह हुए इलाके को "मध्य पूर्व के रिवेरा" के तौर पर पुनर्निर्माण करने की बात कही गई थी - लेकिन ऐसा केवल फिलिस्तीनियों को अन्यत्र बसाने के बाद ही किया जाएगा, और उनके वापस लौटने की कोई योजना नहीं होगी.