Bollywood Muslim Actors Name Meaning: बॉलीबुड में कुछ मुस्लिम अभिनेता भी हुए जिन्होंने बॉलीबुड में अपने दमदार काम के जरिए न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई बल्कि दौलत के साथ शोहरत भी खुब कमाया. आज हम इस खबर में बॉलीबुड के मशहूर मुस्लिम एक्टर्स के नाम के मायने बताएंगे.
Trending Photos
Bollywood Muslim Actors Name Meaning: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कल्पना बिना बॉलीवुड का करना मुश्किल है, बॉलीवुड ने अपने शुरुआत से अब तक न जाने कितने लोगों को स्टार बनाया है और दुनियाभर के लोगों ने उन एक्टर्स पर खुब प्यार लुटया है. साथ ही बॉलीवुड में कुछ मुस्लिम अभिनेता भी हुए जिन्होंने बॉलीवुड में अपने दमदार काम के जरिए न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई बल्कि दौलत के साथ शोहरत भी खुब कमाया. आज हम इस खबर में बॉलीवुड के मशहूर मुस्लिम एक्टर्स के नाम के मायने बताएंगे.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान लगभग 59 साल के हैं, इसके बावजूद आज भी उनके स्टार्डम में कोई कमी नहीं हुई है. आज भी वह एक के बाद एक बॉलीवुड को हिट फिल्में दे रहे हैं, बात करें इनके नाम के अर्थ का तो शाहरुख का मतलब राजशाही होता है, इसी तरह का उनका पर्सनालिटी भी है, शायद इसी वजह से उन्हें किंग खान ओर बादशाह जैसे अलफाजों से पुकारा जाता है. शाहरुख खुद कई इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि मैं लास्ट ऑफ द स्टार हूँ. शाहरुख के स्टार्डम का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैन घंटो तक उनके बंगला मंनत के सामने घंटो इंतजार करते है.
सलमान खान
बॉलीवुड में सलमान खान का एक अलग ही मुकाम है, लोग उन्हें प्यार से भाई कह कर पुकारते है. कुछ लोग सल्लु भी बोलते है. सलमान अपने एक्सन फिल्मों के साथ गुस्से के लिए भी फेमस हैं. उनके कैरियर की पहली फिल्म "बीवी हो तो ऐसी" है. सलाम ने इसी फिल्म के सहारे बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली एक्टर्स के लिस्ट में सलमान खान का नाम शुमार है. इस के साथ ही सलमान अपने दरियादिली के लिए भी जाने जाते है उन्होंने कई गांव को गोद ले रखा है, यानी उनका देख रेख तमाम सुविधाओं का ध्यान इन्हीं के जिम्में है.
आमिर खान
आमिर खान बोलीबुड के कामयाब एक्टर्स में से एक हैं, आमीर खान अपने फिल्मी कैरियर में अलग-अलग मुश्किल कैरेक्टर को आसानी से प्ले करने के लिए जाना जाता है. आमीर खान आम तौर पर शांत और विवादों से दूर रहते है. अमीर नाम का मतलब राजकुमार या शासक होता है. लेकिन अपने नाम से अलग आम लोगों के तरह जीवन बीताना पसंद करते है.
सैफ अली खान
सैफ नाम का मतलब तलवार होता है, इन्होंने बॉलीवुड में एक अभिनेता के तौर पर डेब्यू किया था, लेकिन अब वो फिल्मो अक्सर वीलेन का रोल निभाते दिखते है. उन्होंने अपनी शादी बॉलीवुड में ही एक्ट्रेस करीना कपूर किया है. सैफ अली खान "कल हो ना हो" जैसा हिट मूवी दिया है. सैफ अली खान का जन्म पटौधी राजघराना में हुआ था. अमुमन देखा जाता है कि राजघराना से जुड़ा व्यक्ति राजनीति या व्यापार से जुड़ता हैं, लेकिन इनहोंने इन क्षेत्रों में न जा कर बॉलीवुड को चुना.
कादर खान
कादर खां का नाम बॉलिबुड में काम करने वाले सफल एक्टर्स के लिस्ट में शुमार होता है. कादर का मतलब ताकतवर होता है. अपने नाम की तरह शरिर से ताकतवर दिखते थे. हालांकि कादर खान हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी फिल्में अभी-भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.