लेबनान से वापस नहीं जा रही है नेतन्याहू की फौज, राष्ट्रपति ने अमेरिका से लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2656598

लेबनान से वापस नहीं जा रही है नेतन्याहू की फौज, राष्ट्रपति ने अमेरिका से लगाई गुहार

Lebanon Israel Tension: लेबनान में इजरायली सेना की मौजूदगी से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ सकता है. क्योंकि लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह लेबनान के पांच इलाकों से इजरायली सेना को हटाने के लिए दबाव बनाए.

लेबनान से वापस नहीं जा रही है नेतन्याहू की फौज, राष्ट्रपति ने अमेरिका से लगाई गुहार

Lebanon Israel Tension: इजरायल-लेबनान युद्ध के बाद दोनों के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत इजरायली सेना को लेबनानी सीमा से वापस लौटना था, लेकिन एक महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन इजरायली सेना अभी भी लेबनान के कई इलाकों में मौजूद है. अब लेबनान में इजरायली सेना की मौजूदगी से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ सकता है. क्योंकि लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह लेबनान के पांच इलाकों से इजरायली सेना को हटाने के लिए दबाव बनाए. वरना कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है.

राष्ट्रपपति ने अमेरिका से की ये गुजारिश
लेबनान के राष्ट्रपति ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, औन ने बेरूत में कांग्रेस सदस्य डेरेल इस्सा के नेतृत्व में अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह बात कही. औन ने वाशिंगटन से यह भी आग्रह किया कि वह इजरायल पर दक्षिणी लेबनान में उसके कब्जे वाले पांच जगहों से पूरी तरह हटने के लिए दबाव डाले.

बयान में कहा गया कि इस्सा ने औन को उनके निर्वाचन पर बधाई दी और विभिन्न क्षेत्रों में लेबनान को समर्थन देने की वाशिंगटन ने तस्दीक की. उन्होंने कहा कि वे लेबनान से इजरायल की पूर्ण वापसी की मांग को पूरा करने के लिए अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे.

दोनों के बीच हुए थे कई समझौते
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैठक के बाद इस्सा ने कहा कि उन्होंने लेबनान के सामने आने वाली दीर्घकालिक और अल्पकालिक चुनौतियों पर चर्चा की. इनमें शासन को मजबूत करना, आर्थिक सुधार को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 को लागू करना शामिल है.

कई हजार लोगों की मौत
गौरतलब है कि गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ही लेबनान इजरायल पर हमले करने लगा था, इस हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लेबनान पर हमला कर दिया, जिससे लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के चीफ समेत कई कमांडर मारे गए और कई हजार लोगों की मौत हो गई.

Trending news