Wasim Barelvi Accident: उर्दू अदब के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है शायर वसीम बरेलवी का कार टैंकर से टकरा गई है.
Trending Photos
Wasim Barelvi Car Accident: उर्दू के मशहूर शायह वसीम बरेलवी के चाहने वालों को लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल वो सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वसीम बरेलवी राजधानी दिल्ली से बरेली की तरफ आ रहे थी कि अचानक उनकी गाड़ी टैंकर से टकरा गई. बड़ी बात यह है कि वसीम बरेलवी के हाथ फ्रैक्चर बताया जा रहा है. शायर वसीम बरेलवी का दिल्ली की BKL अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि इस वसीम बरेलवी के साथ शायर अकील नौमानी भी थे.
Renowned Urdu poet Wasim Barelvi was injured in a road accident in #UttarPradesh's Hapur, police said.
The 82-year-old is out of danger and is being treated at BLK Hospital in #Delhi. pic.twitter.com/2wa5LPHZMg
— IANS (@ians_india) January 18, 2023
82 वर्षीय मशहूर शायर फिलहाल खतरे से बाहर हैं. उनका दिल्ली की BKL अस्पताल में इलाज चल रहा है. बरेलवी कुछ दिन पहले मुशायरा में शामिल होने बहरीन गए थे. वापस लौटने पर वह दिल्ली से बरेली जा रहे थे, तभी हापुड़ से गुजरते समय उनकी कार टैंकर से टकरा गई.
उनके बाएं हाथ और कंधे में चोटें आई हैं. एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक उनके बाएं हाथ में दो फ्रैक्चर हैं. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हुआ है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
ZEE SALAAM LIVE TV