Uttarakhand News: उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी में एक मस्जिद को कुछ हिंदू संगठनों ने अवैध बताया और 24 अक्टूबर को इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई है. पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया और 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. अब इस मामले में पुलिस वालों को हटा दिया गया है.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में 24 अक्टूबर को हिंदू संगठन की तरफ से मस्जिद हटाने को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन और पुलिस की तरफ से की गई लाठी चार्ज पर सरकार का बड़ा एक्शन हुआ है. शासन ने उत्तरकाशी के अपर जिलाअधिकारी राजा अब्बास को और पुलिस उपाअधीक्षक प्रशांत कुमार को हटा दिया है.
मुख्यमंत्री हुए सख्त
बीती दो रोज पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब उत्तरकाशी दौरे पर थे, तो उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को 24 अक्टूबर को हुई घटना और मस्जिद मामले पर पुनः जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि अवैध अतिक्रमण पर सरकार सख्त है और लगातार अवैध अधिकरण पर कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही लैंड जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर सरकार सख्त से सख्त कदम कदम उठाएगी.
यह भी पढ़ें: UK News: हिंदू नहीं, गुंडे करते हैं हंगामा; उत्तरकाशी मस्जिद मामले पर मुस्लिम संगठन का बयान
वैध थी मस्जिद
ख्याल रहे कि उत्तरकाशी के बाड़ाहाट में बनी मस्जिद को कुछ हिंदू संगठन अवैध बता रहे हैं. वह इसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि ये मस्जिद पुरानी है और मुस्लिम समुदाय की जमीन पर बनी है. लेकिन इस मस्जिद के विरोध में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने 24 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली.
200 के खिलाफ मुकदमा
रैली में भीड़ हिंसक हो गई और उसने पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी से 20 लोग जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाके के एसपी के मुताबिक 8 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. निरीक्षक आशुतोष सिंह और हवलदार अनिल कुमार ज्यादा जख्मी हुए थे. भीड़ के हिंसक हो जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को नामजद किया जबकि 200 नामालूम लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.