Allahu Miya Majar: मज़ार पीर का, फिर भी मालिकाना हक़ के लिए आपस में भिड़ गए मुसलमान!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2630244

Allahu Miya Majar: मज़ार पीर का, फिर भी मालिकाना हक़ के लिए आपस में भिड़ गए मुसलमान!

Pilibhit News: एक युवक को मजार से घसीटकर सड़क पर पीटा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मजार कमेटी के उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बताया कि मजार उनकी मालिकी में है.

Allahu Miya Majar: मज़ार पीर का, फिर भी मालिकाना हक़ के लिए आपस में भिड़ गए मुसलमान!

Pilibhit News: पीलीभीत में देर रात अल्लाह हू मियां मजार के मालिकाना हक को लेकर एक पक्ष ने मजार में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों को बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं एक युवक को मजार से घसीटकर सड़क पर पीटा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मजार कमेटी के उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बताया कि मजार उनकी मालिकी में है.

दो पक्षों के बीच झड़प
उन्होंने बताया है कि हसन मियां और इरफान मियां पक्ष ने फर्जी कमेटी बनाकर मुकदमा दर्ज करा दिया है. जो कोर्ट में चल रहा है. एक दिन पहले मजार कमेटी ने मजार की संपत्ति पर खड़े पेड़ों को कटवा दिया था, जिसका ये लोग विरोध कर रहे थे और देर रात हसन मियां और इरफान मियां पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग मजार पर आ धमके और मजार पर लूटपाट और कब्जे का प्रयास किया. विरोध करने पर दिलशाद नाम के युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई.

मजार पर किसने किया हमला
उधर, दूसरे पक्ष के इरफान और जमीर का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं, उन्हें भी नहीं पता कि मजार पर किसने हमला किया. फिलहाल सीओ विधि भूषण मौर्य ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है और मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. घटना की एक वजह वायरल किया गया वीडियो भी बताया जा रहा है.

सभी आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोप है कि पिटाई करने वाले दिलशाद नामक युवक ने ही वीडियो बनाया. दूसरे पक्ष ने मारपीट की हालांकि वीडियो में किसी का नाम नहीं है. वहीं सीओ विधि भूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए जहां दो गुट आपस में भीड़ गए हैं.

Trending news