Bihar News: सरकारी आवास में मिली कांग्रेस विधायक शकील अहमद के बेटे की लाश!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2629736

Bihar News: सरकारी आवास में मिली कांग्रेस विधायक शकील अहमद के बेटे की लाश!

Bihar News: बिहार कांग्रेस के बड़े नेता और  कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से विधायक शकील अहमद के बेटे आयान अहमद की लाश अपने आवास पर पंखे से लटकी हुई मिली है. इस खबर के बाद विधायक शकील अहमद पर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें
 

Bihar News: सरकारी आवास में मिली कांग्रेस विधायक शकील अहमद के बेटे की लाश!

Bihar News:आज बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता शकील अहमद खान के सर पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. सोमवार तीन फरवरी को कांग्रेस विधायक के बेटे की मौत की खबर सामने आई. शकील अहमद के बेटे की लाश सोमवार को पटना में उनके सरकारी अवास पर पाया गया. बताया जा रहा है कि शकील अहमद के बेटे की लाश सेलिंग फैन से लटकी हुई पाई गई. अभी इस हादसे को खुदकुशी माना जा रहा है. कांग्रेस नेता शकील अहमद के बेटे आयान अहमद खान की लाश को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.

खुदकुशी का है शक
 पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस नेता के बेटे की लाश सोमवार को गर्दनी बाग इलाके में विधायक आवास पर छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई. फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल से सभी साइंटिफिक सबूत इकठा कर रहे हैं. प्रशासन के तरफ से इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है." उन्होंने बताया कि मौत की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस के तरफ से जांच की जा रही है. शक है कि अयान अहमद ने खुदकुशी की है. 

दुख में है बिहार कांग्रेस
शकील अहमद खान कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं. बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा, "बिहार कांग्रेस के विधानसभा में विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान अहमद खान की अचानक मौत की खबर से दुखी हूँ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. ईश्वर दुख के इस वक्त में उनके परिवार को ताकत दें और आयान की रूह को शांति प्रदान करें. ओम शांति."

Trending news